---विज्ञापन---

क्या है UTI, यूरिन इंफेक्शन से जिसका कनेक्शन, महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए खतरनाक

Urinary Tract Infection बीमारी पुरुषों और महिलाओं दोनों में देखी जाती है, लेकिन महिलाओं में इसका असर ज्यादा देखा जाता है। आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में सब कुछ...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 28, 2023 09:11
Share :
Urinary Tract Infection
Urinary Tract Infection

पल्लवी झा, दिल्ली

Urinary Tract Infection Dangerous Disease: यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन यानी UTI बहुत ही आम बीमारी है, लेकिन खतरनाक है। यह बीमारी पुरुषों और महिलाओं दोनों में देखी जाती है, लेकिन महिलाओं में इसका असर ज्यादा देखा जाता है। यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन यानी UTI होने पर मूत्राशय और इसकी नली बैक्टीरिया से संक्रमित हो जाती है। UTI होने पर सबसे ज्यादा परेशानी यूरिन करने में होती है। UTI संक्रमण ई-कोलाई बैक्टीरिया के कारण होता है। अगर UTI का इलाज सही समय से शुरू हो जाए तो यह एक गंभीर बीमारी तो नहीं, लेकिन अगर इसकी अनदेखी की गई या फिर लंबे समय तक इसके इलाज में लापरवाही बरती गई तो यह गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। अगर UTI का इलाज समय पर नहीं किया जाता तो इससे संक्रमित व्यक्ति की किडनी तक फेल हो सकती है, जिसके गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

 

UTI के कारण ?

सेक्स, लम्बे समय तक पेशाब रोके रखना, गर्भावस्था, रजोनिवृत्ति, अधिक शुगर

UTI की मुख्य पहचान?

मूत्राशय के अंदर संक्रमण हो जाता है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में यीस्ट भी संक्रमण का कारण है।
मूत्रमार्ग में सूजन होने की वजह से मूत्र त्यागने में दर्द का अहसास होता है।
किडनी में इन्फेक्शन हो जाता है। ऐसी स्थिति में अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
बीमारी होने पर बुखार, पेशाब में खून और श्रोणि में दर्द होता है।

UTI की जांच कैसे होती है?

अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, MRI स्कैन, एक्स-रे

डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?

UTI होने पर डॉक्टर से मिलने में देर नहीं करनी चाहिए। संक्रमित व्यक्ति को जल्द से जल्द यूरिन टेस्ट कराना चाहिए।

क्यों होता है UTI ?

  • कई बार संभोग करने की आदत
  • एक से ज्यादा लोगों के साथ संभोग
  • शुगर के रोगियों ज्यादा खतरा
  • स्वच्छ रहने की आदत न होना
  • मूत्राशय को पूरी तरह खाली न करना
  • पेट खराब या ज्यादा दस्त आना
  • मूत्र करने में बाधा उत्पन्न होना
  • पथरी होने के कारण भी होता
  • गर्भनिरोधक का अत्यधिक उपयोग
  • रजोनिवृत्ति काल में संभावना ज्यादा
  • कमजोर प्रतिरोधक प्रणाली होने से
  • एंटीबायोटिक दवाओं का अधिक उपयोग

यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से बचाव?

  • अधिक मात्रा में पानी पीएं
  • समय पर मूत्र त्यागें
  • शराब, कैफीन के सेवन न करें
  • संभोग के बाद मूत्र त्याग
  • जननांगों को साफ रखें
  • बाथ टब के उपयोग से बचें
  • सैनिटरी पैड का उपयोग करें
  • शुक्राणु नाशकों का उपयोग न करें
  • जननांगों में महक वाला प्रोडक्ट इस्तेमाल करें
  • कॉटन के अंडरगारमेंट्स पहनें

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

N24 Whatsapp Group

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 28, 2023 06:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें