---विज्ञापन---

हेल्थ

Health Tips: क्या आपके भी कमर में रहता है दर्द? रोजाना करें इस एक चीज का सेवन

Health Tips: ऐसे बहुत सी महिलाएं हैं जिनके कमर में अकसर दर्द रहता है. जिसके चलते न ही सही से बैठ पाती हैं न ही कोई काम होता है. अगर आप भी ट इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं किस एक चीज का सेवन आपको रोजाना करना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 18, 2025 18:41
Back pain relief for women
कमर दर्द को कहें अलविदा. Image Source Freepik

Health Tips: कमर दर्द महिलाओं में एक आम समस्या है, खासकर 30 की उम्र के बाद या फिर प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के बाद यह दर्द और भी बढ़ सकता है. कई बार यह कैल्शियम (Calcium) की कमी, लंबे समय तक गलत पॉस्चर में बैठने, भारी वजन उठाने या मांसपेशियों में जकड़न के कारण होता है. लगातार पेनकिलर लेने से जहां शरीर पर साइड इफेक्ट (Side Effect) हो सकता है, वहीं प्राकृतिक उपायों से इसे जड़ से ठीक किया जा सकता है. अगर आप इस परेशानी से राहत पाना चाहती हैं तो अपनी डाइट में सिर्फ एक चीज शामिल करें जो कि काफी ज्यादा आसान और सस्ता , असरदार घरेलू उपाय है, जिसका नियमित सेवन आपकी कमर के दर्द को धीरे-धीरे कम कर सकता है. आइए जानते हैं किस एक चीज का सेवन जरूर करना चाहिए.

रोजाना एक मुट्ठी भुने चने खाने के फायदे

अगर आप रोजाना भुने हुए चने का सेवन करती हैं तो ये आपको कमर के दर्द से राहत दिलाने में काफी ज्यादा मदद करेगा.
स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और अगर आप रोजाना एक मुट्ठी भुने चने खाते हैं तो यह आपकी सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचा सकता है. इनमें प्रोटीन (Protein), फाइबर (Fiber), आयरन (Iron), मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और कई जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं, जो शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करते हैं. रोजाना भुने चने का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है, कब्ज की समस्या दूर रहती है और मेटाबॉलिज्म (Boost Metabolism)
बेहतर होता है. इसके अलावा, यह ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने, वजन घटाने और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में भी सहायक है.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं-फैटी लिवर है धीमा जहर! डॉक्टर ने बताया रोजाना क्या खाने प ठीक होगा Fatty Liver

भुने चने खासतौर पर महिलाओं के लिए भी फायदेमंद हैं क्योंकि यह शरीर में आयरन की कमी को दूर करने में मदद करता है और हार्मोनल बैलेंस (Harmone Balance) बनाए रखने में भी सहायक होता है. इसलिए, अगर आप एक हेल्दी स्नैक (Healthy Snack) की तलाश में हैं, तो रोजाना एक मुट्ठी भुने चने खाना एक बेहतरीन आदत हो सकती है.

---विज्ञापन---

इसके साथ ही आप चाहें तो इसको गुण के साथ पका कर इसका मीठी स्नेक बना सकती हैं. जो कि आपकी मिठाई की क्रेविंग को कम करने के साथ पेट को फुल रखने में भी काफी मदद करेगा.

ये भी पढे़ं-आंख हर समय रहती है लाल तो यह हो सकती है वजह, आई सर्जन ने कहा कभी ना इग्नोर करें ये लक्षण

First published on: Oct 18, 2025 06:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.