---विज्ञापन---

हेल्थ

केमिकल और प्रदूषण से झाड़ू की तरह सूखे हो गए हैं बाल? घर पर ट्राई करें ये नेचुरल हेयर मास्क और देखें कमाल

How To Repair Hair Damage: बालों की समस्या आज के वक्त काफी आम हो चुकी है, जिसके कारण लोग कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल करते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि उनके बाल पहले से और बुरी हालत में पहुंच जाते हैं. इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जो आपके बालों की नई जिंदगी दे सकते हैं.

Author Written By: Azhar Naim Updated: Jan 14, 2026 12:18
Natural Hair Mask
कमजोर बालों का मिल गया इलाज.

Dry and Frizzy Hair Solution Tips: अलग-अलग केमिकल वाले प्रोडक्ट्स, धूप और प्रदूषण के वजह से बाल न सिर्फ रूखे हो जाते हैं बल्कि उनकी लाइफ भी काफी कम हो जाती है. इसका नतीजा ये होता है कि बाल वक्त से पहले टूटने व झड़ने लगते हैं. साथ ही लोगों के अंदर इसको लेकर एक नया डर पैदा हो जाता है. यह एक बड़ी समस्या है, जिससे राहत पाने के लिए लोग कई तरह के महंगे हेयर ट्रीटमेंट (Hair Treatment) की तरफ बढ़ते हैं, तो कोई घरेलू नुस्खे (Home Remedies) को अपनाते हैं.

कैसे हम सूखे और लगातार टूट रहें बालों को बचा सकते हैं?

बालों को टूटने व लगातार झड़ने से बचाने के लिए अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि हम लेकर आए हैं आपके लिए 4 ऐसे शानदार नेचुरल हेयर मास्क (Natural Hair Mask) जिसे अपनाकर आप अपने बालों को नई जिंदगी दे सकते हैं.

---विज्ञापन---

दही और एलोवेरा मास्क भी असरदार

आप दही और एलोवेरा से बने मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक तरफ दही जो लैक्टिक एसिड होता है, जो स्कैल्फ को साफ करता है और दूसरी तरफ एलोवेरा का जेल जो बालों को अच्छे से कंडीशन करता है. इससे बाल का रूखापन दूर होता है और खुजली वाली समस्या भी कम हो जाती है.

---विज्ञापन---

इस मास्क को बनाने के लिए आधा कप दही और 2 चम्मच एलोवेरा को अच्छी तरह मिला लें और उसका पेस्ट बनाकर अपने बालों में अच्छे से लगा लें. पेस्ट लगाने के 30 मिनट के बाद बालों को धो लें. इस पेस्ट को लगाने के बाद आपको फर्क महसूस होगा.

केला और शहद का मास्क

केला एक ऐसा फल है, जो कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसका सेवन शरीर को अच्छी सेहत देता है. लेकिन बेहद ही कम लोग ये बात जानते हैं कि बालों के लिए भी केला काफी फायदेमंद होता है. केला पोटैशियम, नेचुरल ऑयल और विटामिन (Vitamins) से भरपूर होता है, जो बालों की इलास्टिसिटी को सुधारता है और वहीं, शहद एक प्राकृतिक ‘ह्यूमेक्टेंट’ है, जो हवा से नमी खींचकर बालों में लॉक कर देता है.

इसका मास्क बनाने के लिए एक पका हुआ केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर लें, इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि उसमें किसी तरह का गांठ ले रहें. इसके बाद उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं. बस फिर क्या उस पेस्ट को अपने बालों के जड़ों से लेकर पूरे सिर पर लगाएं और 20-30 मिनट के बाद बाल को गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू की मदद से धो लें.

नारियल तेल और विटामिन-ई से बालों की गहरी देखभाल

नारियल तेल बालों की जड़ों तक गहराई से पहुंचकर उन्हें पोषण देने बहुत मदद करता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड बालों को मजबूती देता है और रूखेपन को कम करता है. वहीं विटामिन-ई (Vitamin-E) कैप्सूल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) बालों को डैमेज, प्रदूषण और फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं.

इस मास्क को बनाने के लिए 3 चम्मच नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें और उसमें 2 विटामिन-ई कैप्सूल का तेल मिलाएं. तैयार मिश्रण से स्कैल्प पर हल्के हाथों से मालिश करें ताकि तेल अच्छी तरह जड़ों तक पहुंच सके. इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह माइल्ड शैम्पू से धो लें.

अंडा और ऑलिव ऑयल का मास्क

बालों हमेशा जवान और मजबूत रहे इसके लिए प्रोटीन (Protein) की जरूरत होती है, जो आपको अंडे से मिल जाएगी. साथ ही ऑलिव ऑयल फॉलिकल्स में समाकर उन्हें अंदर से पोषण देता है.

इन दोनों का मास्क आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. मास्क बनाने के लिए 1 अंडा ( अंडे का फेंट लें) और 2 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं, फिर उसको अपने बालों में अच्छे से लगा लें. 20 मिनट बाद बालों को अच्छे से ठंडे पानी से धो लें.

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 14, 2026 12:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.