---विज्ञापन---

हेल्थ

H5N5 Virus: क्या कोरोना से भी ज्यादा घातक है H5N5 वायरस? कितने अलग हैं इसके शुरुआती लक्षण

H5N5 Virus Updates: H5N5 बर्ड फ्लू से अमेरिका में पहली मौत दर्ज की गई है. H5N5 को बर्ड फ्लू का नया वेरिएंट माना जा रहा है. ऐसे में इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है कि यह कैसे फैलता है और इसके लक्षण क्या हैं.

Author Written By: Shadma Muskan Author Published By : Shadma Muskan Updated: Nov 25, 2025 12:24
H5N5 Virus Symptoms
H5N5 बर्ड फ्लू के शुरुआती लक्षण क्या हैं? Image Credit- Google

H5N5 Virus Symptoms: कोरोना के बाद दुनिया में एक नया वायरस आ गया है. इस वायरस का नाम H5N5 है, जो बर्ड फ्लू का एक नया वेरिएंट है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी और बताया है कि अमेरिका के वॉशिंगटन में इस वायरस से एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. हालांकि, बर्ड फ्लू वायरस के कई स्ट्रेन दुनिया भर में समय-समय पर पाए जाते रहे हैं. मगर, बड़ा सवाल यह है कि क्या H5N5 वायरस कोरोना वायरस से भी ज्यादा घातक है? इसके शुरुआती लक्षण क्या हैं? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं.

H5N5 क्या है?

H5N5 एक तरह का वायरस है जो आमतौर पर जंगली पक्षियों में पाया जाता है. लेकिन यह फैलने वाला वायरस नहीं है, पर अगर कोई इंसान संक्रमित पक्षी के पास जाता है तो संक्रमित हो सकता है. इसलिए एहतियात बरतनी जरूरी है. हालांकि, राहत की खबर ये है कि स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अभी भी बर्ड फ्लू का आम जनता में जोखिम बहुत कम है. 

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें- इथियोपिया ज्वालामुखी की राख का आपकी सेहत पर क्या होगा असर? यहां जानिए Ethiopian Volcanic Ash कितनी हानिकारक है

कोरोना से कितना अलग है ये वायरस?

कोरोना वायरस इंसानों में आसानी से फैलने वाला वायरस है, लेकिन H5N5 एक-दूसरे के संपर्क में आने से नहीं फैलता. इसका संक्रमण काफी कम रिपोर्ट हुआ है, जिसका आम जनता में जोखिम बहुत कम है. फिर भी, जो लोग पोल्ट्री फार्म या पक्षियों के नजदीक काम करते हैं, उन्हें मास्क, दस्ताने और स्वच्छता का ध्यान रखने की सलाह दी गई है.

---विज्ञापन---

H5N5 के शुरुआती लक्षण

  • अचानक तेज बुखार
  • खांसी
  • गले में दर्द
  • सांस लेने में तकलीफ
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द

कैसे रहें सुरक्षित?

अधिकारियों के मुताबिक, यह पहले मुख्य रूप से पक्षियों में पाया गया था. इंसानों में यह पहली बार देखा गया है. विशेषज्ञ फिलहाल H5N5 पर बारीकी से निगरानी रख रहे हैं, लेकिन उन्होंने एहतियात बरतने को कहा है. आप नीचे बताए गए टिप्स से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

  • किसी भी बीमार पक्षी को हाथ ना लगाएं और अगर लगा रहे हैं तो हाथों को अच्छी तरह से साफ करें.
  • अगर आपका काम पोल्ट्री से जुड़ा है तो मास्क पहनें और दस्ताने पहनकर इस्तेमाल करें.
  • अगर कहीं फ्लू फैल रहा है तो पूरी सावधानी से बाहर जाएं और अपनी सेहत का ख्याल रखें.
  • चिकन को अच्छी तरह से धोकर पकाएं और पुराना रखा हुआ चिकन खरीदने से बचें. 

इसे भी पढ़ें- दिल्ली पहुंची ज्वालामुखी की राख, जानिए क्या कपड़े के मास्क वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रभावी हैं

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 25, 2025 12:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.