---विज्ञापन---

सावधान! हाथों की उंगलियों की लंबाई में दिखने लगे फर्क, तो हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

Finger Length Health Indicators: हर कोई एक स्वस्थ और अच्छा जीवन जीना चाहता है। सब यही सोचते हैं कि कभी कोई बीमारी का सामना ना करना पड़े, लेकिन ऐसा होता नहीं है। हमारा शरीर भी एक मशीन की तरह काम करता है। लेकिन टाइम रहते शरीर के कुछ लक्षणों पर ध्यान न दिया जाए तो […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 29, 2023 11:10
Share :
what your fingers say about your health,what does long fingers on a woman mean sexually,length of fingers and intelligence,what your fingernails say about your health,ring finger longer than index finger female personality,types of fingers and personality,what your hands say about your health,what your fingers say about your future
fingers

Finger Length Health Indicators: हर कोई एक स्वस्थ और अच्छा जीवन जीना चाहता है। सब यही सोचते हैं कि कभी कोई बीमारी का सामना ना करना पड़े, लेकिन ऐसा होता नहीं है। हमारा शरीर भी एक मशीन की तरह काम करता है। लेकिन टाइम रहते शरीर के कुछ लक्षणों पर ध्यान न दिया जाए तो यह आपकी सेहत के बारे में बताती है। हेल्थ से जुड़े कई राज़ तो उंगलियां ही खोल देती हैं। जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि हाथों की उगलिंयों के ज़रिए कैसे जान सकते हैं।

हेल्थ को लेकर क्या कहती है उंगली और हथेली

लाल हथेली- अगर किसी की हथेली हमेशा ही लाल रहती है तो हो सकता है उसे लीवर से जुड़ी कोई बीमारी हो। लेकिन गर्भवती महिलाओं में हथेलियों का लाल होना आम बात है। बीपी बढ़ने के कारण उनकी हथेलियां लाल हो जाती हैं।

---विज्ञापन---

उंगलियों का सूजना- उंगलियों में सूजन भी बीमारी का संकेत है। अगर इनमें सूजन के साथ-साथ दर्द भी रहता है, तो हो सकता है ये हाइपोथाइरायडिज्म का लक्षण हो।

ये भी पढ़ें- Legionnaires क्या है और कैसे हो सकता है खतरनाक? जानें लक्षण और इलाज

---विज्ञापन---

सफ़ेद नाख़ून- अगर नाख़ून दबाने के बाद एक मिनट से ज़्यादा समय तक सफेद रहते हैं तो यह एनीमिया का लक्षण हो सकता है। अगर नाखूनों का रंग पीला है तो ये भी एनीमिया का लक्षण हो सकता है, इसके अलावा नाखूनों का पीलापन पीलिया का भी संकेत देता है।

उंगलियों की लंबाई- साल 2008 में एक रिसर्च के मुताबिक, जिस महिला की अनामिका (Ring Finger) उंगली तर्जनी (Index Finger) उंगली से बड़ी होती है उन्हें भविष्य में आर्थराइटिस का सामना करना पड़ सकता ह। लेकिन अगर तर्जनी अनामिका के बराबर या उससे लंबी है तो आपको घबराने की ज़रुरत नहीं है, आप सेफ हैं।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 29, 2023 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें