Finger Length Health Indicators: हर कोई एक स्वस्थ और अच्छा जीवन जीना चाहता है। सब यही सोचते हैं कि कभी कोई बीमारी का सामना ना करना पड़े, लेकिन ऐसा होता नहीं है। हमारा शरीर भी एक मशीन की तरह काम करता है। लेकिन टाइम रहते शरीर के कुछ लक्षणों पर ध्यान न दिया जाए तो यह आपकी सेहत के बारे में बताती है। हेल्थ से जुड़े कई राज़ तो उंगलियां ही खोल देती हैं। जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि हाथों की उगलिंयों के ज़रिए कैसे जान सकते हैं।
हेल्थ को लेकर क्या कहती है उंगली और हथेली
लाल हथेली- अगर किसी की हथेली हमेशा ही लाल रहती है तो हो सकता है उसे लीवर से जुड़ी कोई बीमारी हो। लेकिन गर्भवती महिलाओं में हथेलियों का लाल होना आम बात है। बीपी बढ़ने के कारण उनकी हथेलियां लाल हो जाती हैं।
उंगलियों का सूजना- उंगलियों में सूजन भी बीमारी का संकेत है। अगर इनमें सूजन के साथ-साथ दर्द भी रहता है, तो हो सकता है ये हाइपोथाइरायडिज्म का लक्षण हो।
ये भी पढ़ें- Legionnaires क्या है और कैसे हो सकता है खतरनाक? जानें लक्षण और इलाज
सफ़ेद नाख़ून- अगर नाख़ून दबाने के बाद एक मिनट से ज़्यादा समय तक सफेद रहते हैं तो यह एनीमिया का लक्षण हो सकता है। अगर नाखूनों का रंग पीला है तो ये भी एनीमिया का लक्षण हो सकता है, इसके अलावा नाखूनों का पीलापन पीलिया का भी संकेत देता है।
उंगलियों की लंबाई- साल 2008 में एक रिसर्च के मुताबिक, जिस महिला की अनामिका (Ring Finger) उंगली तर्जनी (Index Finger) उंगली से बड़ी होती है उन्हें भविष्य में आर्थराइटिस का सामना करना पड़ सकता ह। लेकिन अगर तर्जनी अनामिका के बराबर या उससे लंबी है तो आपको घबराने की ज़रुरत नहीं है, आप सेफ हैं।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।