---विज्ञापन---

Egg Side Effects: अंडे भी हैं दिल के लिए हानिकारक! जानें कब और किसे नहीं खाना चाहिए

Egg Side Effects: अंडे सेहतमंद और पौष्टिक गुणों का भरपूर खजाना माना जाता है। रोजाना 2 अंडे खाने से प्रोटीन, कैल्शियम जैसे अनेकों न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं। इतने फायदेमंद होने के बाद भी कुछ लोगों को अंडे खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। जानिए क्यों।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Oct 29, 2024 14:46
Share :
फोटो क्रेडिट- फ्रीपिक

Egg Side Effects: हेल्दी डाइट में अंडे का होना कॉमन है। दुनियाभर में लोग रोजाना नाश्ते से लेकर डिनर में अंडों का सेवन करते हैं। अंडे प्रोटीन का प्रमुख सोर्स माने जाते हैं, इसलिए इसे डेली खाने की सलाह दी जाती है। अंडे कई प्रकार से खाए जाते हैं, जैसे- बॉइल्ड एग, ऑमलेट, हाफ-फ्राई। एक ताजा रिसर्च में पाया गया है कि अंडे दिल के रोगों की वृद्धि कर सकते हैं। जी हां, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक अंडों को ज्यादा पका कर खाने से हार्ट डिजीज का रिस्क दोगुना बढ़ जाता है। आइए जानते हैं इस बारे में।

ये भी पढ़ें- दिवाली पर मिठाइयों से न करें परहेज, इन 5 हेल्थ टिप्स को करें फॉलो, मजबूत होगी इम्यूनिटी!

---विज्ञापन---

पके हुए अंडे हैं हानिकारक!

एक बड़े अंडे में लगभग 186 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल होता है, जिसका अधिकांश हिस्सा अंडे के पीले भाग में होता है। इसे योल्क या जर्दी कहा जाता है। यह योल्क दिल के रोगों के जोखिमों को बढ़ा सकता है। हालांकि, रिसर्च टीम ने रोज 1 अंडा खाने की सलाह दी है, लेकिन यह भी कहा है कि उसे सही ढंग से पका कर खाने से ही फायदे मिलेंगे। अंडे में मौजूद कोलेस्ट्रॉल से शरीर में ऑक्सिडेटिव तनाव, सूजन और स्ट्रेस में बढ़ोतरी होती है।

ऑक्सीस्टेरोल्स क्या हैं?

ऑक्सीस्टेरोल्स, यह एक यौगिक तत्व है, जो अंडे में मौजूद होता है। इस तत्व के गर्मी से संपर्क में आने से ही अंडा हानिकारक हो जाता है। दरअसल, यह तत्व ज्यादा एक्टिव तब होता है, जब इसे लंबे समय तक उबाला या फिर उसे किसी और तरीके से पकाया जाता है। इसके बाद इन अंडों के सेवन से यह शरीर में ब्लड वेसल्स में जम जाता है, जिससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और हार्ट अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है।

---विज्ञापन---

Avocado Toast with Poached Eggs

क्या दिल के मरीजों को अंडे से परहेज करना चाहिए?

हालांकि, रिसर्च में इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि अंडों से परहेज करना है लेकिन यह बात बताई गई है कि यदि आप पहले से दिल के मरीज, हाई बीपी के मरीज या फिर इंबैलेंस कोलेस्ट्रॉल के चलते परेशान हैं तो आपको संभलकर अंडों का सेवन करना चाहिए। सही ढंग से अंडे पका कर खाने से सेहत को लाभ होगा।

अंडे खाने का सही तरीका

  • अंडों को सिर्फ उबालकर खाएं।
  • अगर फ्राई अंडे खाने हैं तो ऑलिव ऑयल या एवोकाडो तेल में पकाकर खाएं।
  • अंडों को कम समय यानी सिर्फ नरम होने तक ही उबालें।
  • सब्जियों के साथ अंडे खाना ज्यादा फायदेमंद है।

ये भी पढ़ें- Diwali 2024: पटाखों से हाथ-पैर जल जाएं तो तुरंत करें ये काम, नहीं पड़ेगा दाग!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Oct 29, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें