---विज्ञापन---

सावधान! ज्यादा नमक के सेवन से गल जाएंगी हड्डियां, आज ही कम कर दें खाना

Eating too much salt: सभी लोगों के खाने का टेस्ट अलग-अलग होता है। किसी को मीठा पसंद होता है, किसी को नमकीन ज्यादा अच्छा लगता है। कोई खट्टे का दीवाना होता है, तो कोई तीखे का। साथ ही कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो ज्यादा मीठा या फिर ज्यादा नमक खाते हैं, लेकिन क्या […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 14, 2023 17:04
Share :
Eating too much salt
Eating too much salt

Eating too much salt: सभी लोगों के खाने का टेस्ट अलग-अलग होता है। किसी को मीठा पसंद होता है, किसी को नमकीन ज्यादा अच्छा लगता है। कोई खट्टे का दीवाना होता है, तो कोई तीखे का। साथ ही कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो ज्यादा मीठा या फिर ज्यादा नमक खाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि ज्यादा नमक खाने से आपको कितने नुकसान हो सकते हैं।

जो लोग ज्यादा नमक खाना पसंद करते हैं या फिर ज्यादा नमक खाते हैं। इससे उनके इम्यून सिस्टम पर गंभीर असर होता है और ज्यादा नमक की खपत लोगों के शरीर पर बुरा असर डालती हैं। बता दें कि ज्यादा नमक खाना आपके मेन इम्यून रेगुलेटरी के कामकाज को बाधित कर देता है, जिसे रेगुलेटरी टी सेल्स कहा जाता हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Weight Loss Exercise: नहीं घट रहा वजन तो करें ये आसान एक्‍सरसाइज, तेजी से कम होगा मोटापा

एनर्जी की आपूर्ति बाधित

इसके साथ ही इन्हें ट्रेग्स भी कहते है, जो सुनिश्चित करती हैं कि आपकी इम्यून प्रतिक्रिया नियंत्रित तरीके से हो और जब आप ज्यादा नमक खा लेते हैं, तो इन सेल्स की एनर्जी की आपूर्ति बाधित होती है, जिससे वो थोड़ी देर के लिए बेकार हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

अगर आप भी ज्यादा नमक खाते हैं, तो ये आपके लिए बहुत खतरनाक हो सकता है?

अगर आप भी ज्यादा नमक का सेवन करते हैं, तो ये आपके लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इसलिए आपको नमक कम ही खाना चाहिए। ज्यादा नमक आपकी हड्डियों को भी गला देता है और इससे आपके शरीर पर कई गंभीर प्रभाव पड़ते हैं। इसके साथ ही ज्यादा नमक खाने से ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ता है और ये आपके लिए प्राण घातक साबित हो सकता है।

और पढ़िए –Weight Loss Tips: मोटापे को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, तेजी से कम होगी जिद्दी चर्बी

ज्यादा नमक के सेवन से कैसे बचें?

ये बहुत ही आम बात है कि हमें नमक को कैसे और कितनी मात्रा में खाना चाहिए। जाहिर सी बात है कि आप नमक को खाने के अलावा स्लाद या फिर पानी के साथ इसका सेवन करते हैं। इसके साथ ही ये आपके हाथ में हैं कि आप कितनी मात्रा में इसका सेवन करते हैं।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 13, 2023 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें