---विज्ञापन---

हेल्थ

महिलाओं में देखते हैं कैंसर के ये 5 संकेत, एक्सपर्ट ने बताया नजरंदाज करना हो सकता है सेहत के लिए नुकसानदायक

Health Tips: ऐसे कई सारे केस सामने आए हैं जहां महिलाओं को काफी समय बाद पता चलता है कि वे कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही हैं. अगर आप भी इस बीमारी के संकेतों से अंजान हैं तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से 5 कैंसर के संकेतों के बारे में.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 21, 2025 18:14
cancer
महिलाओं में देर से पता चलने वाले कैंसर के 5 लक्षण. Image Source Freepik

Health Tips: कैंसर (Cancer) एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो अक्सर शरीर में धीरे-धीरे पनपती है और जब तक इसके लक्षण सामने आते हैं, तब तक यह काफी आगे बढ़ चुकी होती है. खासतौर पर महिलाओं में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब उन्हें बहुत देर से इस बीमारी का पता चला. वजह सिर्फ एक शुरुआती लक्षणों (Symptoms) को नजरअंदाज करना या उन्हें सामान्य समझ लेना. अगर आप भी कैंसर के संकेतों से अनजान हैं तो आइए जानते हैं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अरशद से कि वे कौन से 5 संकेत हैं जो आपके शरीर में कैंसर के होने का इशारा दे सकते हैं और जिन्हें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

वेट लॉस होना

एक्सपर्ट डॉक्टर अरशद के अनुसार अगर किसी का बिना कोशिश किए, यानी कि बिना डाइट या एक्सरसाइज (Exercise) किए वजन कम हो रहा है, तो यह कैंसर के संकेतों में आता है. एक्सपर्ट का मानना है कि कैंसर सेल्स बहुत तेजी से डिवाइड होते हैं और शरीर से काफी एनर्जी (Energy) ले लेते हैं, जिससे वेट लॉस (Weight Loss) होने लगता है.

---विज्ञापन---

थकान महसूस होना

डॉक्टर अरशद का यह मानना है कि अगर आपको थकान (Fatigue) महसूस होती है और पूरा आराम और नींद लेने के बाद भी नहीं जाती, तो यह कोलन कैंसर, पेट का कैंसर या ल्यूकेमिया जैसे कैंसर का संकेत हो सकता है.

शारीरिक दर्द

अगर आपके शरीर में जैसे पेट या कमर (Backbone Pain) में लगातार दर्द बना रहता है, तो यह भी कैंसर के संकेतों में आता है. एक्सपर्ट का मानना है कि कई बार ब्रेस्ट कैंसर रीढ़ की हड्डी तक पहुंच जाता है, जिससे पीठ दर्द होने लगता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि हफ्ते में इन 2 चीजों को चबाने से नहीं होगा हार्ट आटैक और कैंसर का खतरा

त्वचा में बदलाव आना

डॉक्टर के अनुसार अगर आपकी त्वचा में कोई घाव है जो लंबे समय से नहीं भर रहा, या शरीर में कोई तिल (मोल) है जिसकी शेप या साइज बदल रही है, तो यह भी कैंसर का संकेत हो सकता है. ब्रेस्ट कैंसर में भी त्वचा में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं.

ब्लीडिंग होना

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर किसी को खांसी के साथ ब्लीडिंग (Bleeding) हो रही है, तो यह लंग कैंसर का संकेत हो सकता है. अगर किसी को खून की उल्टी हो रही है, तो यह लिवर कैंसर (Liver Cancer) का संकेत हो सकता है. वहीं बच्चेदानी के रास्ते से ब्लीडिंग (Bleeding) होना सर्वाइकल कैंसर या यूटेरिन कैंसर का संकेत हो सकता है.

ये भी पढ़ें- क्या आपके शरीर में भी हो गई है Vitamin B12 की कमी? रोजाना डाइट में शामिल करें ये आचार

First published on: Sep 21, 2025 06:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.