---विज्ञापन---

Dystonia क्या है बीमारी? जानिए इसके प्रकार के साथ लक्षण और इलाज

Dystonia: डिस्टोनिया एक न्यूरोलॉजिकल मूवमेंट डिसऑर्डर है, जिसमें मांसपेशियों में काफी ज्यादा खिंचाव होता है और वो सिकुड़ने लगती हैं। शरीर के जिस हिस्से में खिंचाव होता है, उनकी बनावट बदलने लगती है। डिस्टोनिया शरीर में गंभीर रूप ले सकता है। आमतौर पर शरीर के एक हिस्से में शुरू होकर धीरे-धीरे बाकी हिस्सों में फैलने […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 30, 2023 12:53
Share :
what causes dystonia,foods to avoid with dystonia,what is dystonia,celebrities with dystonia,dystonia treatment,how is dystonia diagnosed,dystonia life expectancy,dystonia symptoms,new treatments for dystonia,dystonia treatment drugs,dystonia treatment antipsychotics
Dystonia

Dystonia: डिस्टोनिया एक न्यूरोलॉजिकल मूवमेंट डिसऑर्डर है, जिसमें मांसपेशियों में काफी ज्यादा खिंचाव होता है और वो सिकुड़ने लगती हैं। शरीर के जिस हिस्से में खिंचाव होता है, उनकी बनावट बदलने लगती है। डिस्टोनिया शरीर में गंभीर रूप ले सकता है। आमतौर पर शरीर के एक हिस्से में शुरू होकर धीरे-धीरे बाकी हिस्सों में फैलने लगता है। महिलाओं में पुरुषों की तुलना में इसके होने के चांस ज्यादा होते हैं।

कितने प्रकार के होते हैं डिस्टोनिया

वैसे डिस्टोनिया को अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। जिनमें शरीर का प्रभावित अंग, शुरुआती उम्र और इसका प्राइमरी (इडियोपैथिक) या सेकंडरी (मौजूदा स्थिति) शामिल किए जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

फोकल डिस्टोनिया

यह कुछ खास अंगों पर ही असर डालता है, जैसे – गर्दन, मुंह, वोकल कॉर्ड्स या हाथ

---विज्ञापन---

सेगमेंटल डिस्टोनिया

यह आसपास के अंगों पर असर करता है।

जनरलाइज्ड डिस्टोनिया

यह कई अंगों पर असर करता है, जिसमें बांहें और धड़ शामिल है

हेमीडिस्टोनिया

बॉडी की एक साइड के भाग में असर होता है

मल्टीफोकल डिस्टोनिया

दो या दो से ज्यादा ऐसे अंगों पर असर करता है, जो आसपास स्थित नहीं हों।

डिस्टोनिया-प्लस सिंड्रोम

कुछ न्यूरोलॉजिकल परेशानियों के साथ होने वाला डिस्टोनिया-प्लस सिंड्रोम कहलाता है।

डिस्टोनिया के लक्षण

  • गले में खिंचाव
  • बोलने में दिक्कत
  • ज्यादा पलकें झपकना
  • पैर में मोच आना
  • कपकपी

ये भी पढ़ें- Endometriosis से क्यों महिलाएं होती हैं ज्यादा प्रभावित, जानें कारण, लक्षण और बचाव

डिस्टोनिया का उपचार

दवाइयां

शरीर की मांसपेशियों को आराम देने वाली मेडिसिन, जैसे-बोटोक्स और एंटीकोलिनेरजिक दवाइयां ऐंठन कम करने में मदद कर सकती है।

शारीरिक इलाज

स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, रेंज ऑफ मोशन एक्सरसाइज से मांसपेशियों में होने वाली स्थितियों से बचा जा सकता है।

बोटोक्स इंजेक्शन

बोटोक्स इंजेक्शन से ज्यादातर फोकल डिस्टोनिया का सफल इलाज किया जाता है।

डीप ब्रेन स्टीमुलेशन (DBS)

गंभीर मामलों में, डीबीएस केअंदर सर्जरी करके ब्रेन में इलेक्ट्रोड्स लगाए जाते हैं, जिससे ब्रेन की असामान्य एक्टिविटी को कंट्रोल किया जा सके।

सर्जरी

जीवनशैली में बदलाव 

डिस्टोनिया बीमारी से पीड़ितों के लिए जरूरी है कि वे हेल्थकेयर टीम के साथ मिलकर काम करें। इस टीम में न्यूरोलॉजिस्ट्स (Neurologist)और मूवमेंट डिसऑर्डर स्पेशलिस्ट्स (Movement Disorder Specialists) शामिल होते हैं। जिसमें मरीजों की जरूरतें और लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 30, 2023 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें