---विज्ञापन---

21 दिनों तक गर्म पानी पीना शरीर के लिए फायदेमंद! बस जानिए पीने का सही तरीका

Drinking Hot Water Benefits: अगर आप 21 दिनों तक गर्म पानी पीते हैं तो आपके शरीर को कैसे फायदा मिलता है और किस तरह से सेवन करना चाहिए? आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 9, 2023 15:34
Share :
disadvantages of drinking hot water, how much weight can i lose in 1 month by drinking hot water, 12 unexpected benefits of drinking hot water, i drank hot water for a month, how much weight can i lose by drinking hot water, can i drink warm water whole day, side effects of drinking hot water in empty stomach, does hot water burn belly fat, drinking hot water benefits, 12 unexpected benefits of drinking hot water, side effects of drinking hot water in empty stomach, side effects of drinking warm water, side effects of drinking hot water daily, benefits of taking warm water in the morning on empty stomach, 4 glasses of warm water in the morning, benefits of drinking hot water for skin, benefits of drinking hot water at night,

Drinking Hot Water Benefits and Risks: रोजाना खाली पेट पानी पीना शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद बताया जाता है। हालांकि, इसका सेवन सभी अलग-अलग तरह से करते हैं। किसी को पानी में शहद मिलाकर पीना पसंद होता है, तो कोई नींबू डालकर पानी पीना पसंद करता है। इसके अलावा न जाने कितनी तरह की ड्रिंक्स होती हैं जिसे लोग अपनाना पसंद करते हैं। तरह-तरह के दावों के साथ लोग अपने आपको फिट रखने की कोशिश करते हैं। हालांकि, गर्म पानी को पीने की राय सभी डॉक्टर्स या एक्सपर्ट देते हैं।

आयुर्वेद में रोजाना सुबह खाली पेट पानी का सेवन करना सबसे अच्छा माना गया है, लेकिन कब इसका सेवन करना सही नहीं है इसकी भी खास जानकारी दे रखी है। आज हम आपको गर्म पानी से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं कि इसका सेवन करना आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है और 21 दिनों तक अगर गर्म पानी को पीते हैं तो कैसे हमारे शरीर को फायदा पहुंच सकता है। इसके अलावा गर्म पानी का सेवन कब नहीं करना चाहिए? आइए इसके बारे में भी जानते हैं।

---विज्ञापन---

वजन कम करने का दावा

मार्केट में वजन कम करने के दावे के साथ कई प्रोडक्ट्स और सप्लीमेंट्स मौजूद हैं। इनमें कई महंगे प्रोडक्ट्स होते हैं तो कई साइड इफेक्ट के साथ होते हैं तो कुछ ऐसे भी हो सकते हैं जिससे वजन कम होने के साथ कई बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे में बेहतर है कि आप वजन को कम करने के लिए गर्म पानी को अपना लें। इसके लिए कोई कीमत भी चुकानी नहीं होगी और आप फ्री में अपनी सेहत को बेहतर बनाए रख सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Cholesterol: लाइफस्टाइल में 5 बदलावों से बढ़ता कोलेस्ट्रॉल होगा कम! जानिए

---विज्ञापन---

सिर्फ आयुर्वेद में ही नहीं मॉर्डन स्टडी में भी गर्म पानी का सेवन करना शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना गया है। स्टडी के मुताबिक ठंडे पानी को पीने की तुलना में गर्म पानी को पीना ज्यादा फायदेमंद है। जब ग्रुप A को नॉर्मल पानी दिया और ग्रुप B को गर्म पानी दिया गया तो स्टडी में देखा गया कि गर्म पानी पीने वालों का मेटाबोलाइज ज्यादा बेहतर हुआ। रोजाना 2 लीटर गर्म पानी का सेवन करना उनके लिए शरीर के लिए काफी फायदेमंद रहा और उन्हें एक्टिव भी रखने में मददगार साबित हुआ।

गर्म पानी 3 तरह से वजन कम करने में करता है मदद

  1. खाना पचाने में करे मदद- गर्म पानी के सेवन से आप खावे को आसानी से पचा सकते हैं।
  2.  बूस्ट मेटाबोलाइज- गर्म पानी आपके मेटाबोलाइजम को बढ़ाने में मदद करता है।
  3. भूख करे कम- खाना खाने से आधे घंटे पहले गर्म पानी पीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

कितना गर्म पानी पीना सही?

आपको हद से ज्यादा गर्म पानी पीने से बचना चाहिए। फायदे के साथ चीजों का गलत सेवन करना नुकसानदायक भी हो सकता है। 54 से 70 डिग्री तक के तापमान का गर्म पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है। दिमाग के लिए भी इस तरह के पानी को अच्छा माना गया है।

ये भी पढ़ें- Love Bombing क्या है? जानकर आप भी रहें इस प्यार से सावधान!

तनाव को दूर करने में भी मददगार

तनाव को कम करने के लिए भी गर्म पानी को मददगार माना गया है। अगर आप तनाव महसूस करते हैं तो उस समय कोई दवा को अपनाने से बेहतर है कि पहले लंबी सांस लें और फिर गर्म पानी का सेवन करें। इससे आप काफी अच्छा महसूस कर सकते हैं। 21 दिनों तक गर्म पानी पीने से क्या फायदा मिल सकता है, ये आप वीडियो के माध्यम से भी जान सकते हैं।

सौंफ का पानी भी है फायदेमंद

आपको शांत और अच्छा महसूस करवाने के लिए सौंफ का पानी भी काफी मददगार साबित हो सकता है। आप पानी में सौंफ को मिलाकर उबाल लें और फिर इसे छन्नी की मदद से छान लें और पानी का सेवन कर लें।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 09, 2023 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें