Women’s Health: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वाइट हाउस में दिए भाषण के दौरान इस बात का दावा किया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) जिसे आमतौर पर टाइलेनॉल (Tylenol) के रूप में जाना जाता है, से बचना चाहिए क्योंकि यह देश में बढ़ रहे ऑटिज्म डिसोर्डर से जुड़ा है. ट्रंप ने कहा है कि अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान एसिटामिनोफेन नहीं लेना चाहिए. उन्होंने वैक्सींस को लेकर भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि यह अमेरिका को स्वस्थ बनाने की एक कोशिश है. एसिटामिनोफेन या टाइलेनॉल और पेरासिटामोल एक जैसी दर्द कम करने वाली दवा है. इसे अमेरिका समेत जापान और यूरोप के अनेक देशों में इस्तेमाल किया जाता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया टाइलेनॉल पर बयान
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं अपनी पूरी स्पष्टता से कह रहा हूं कि जबतक अत्यंत आवश्यक ना हो टाइलेनॉल न लें. मैंने सात युद्ध रोके, लाखों की जान बचाई, यह मेरे द्वारा किए गए किसी भी अन्य कार्य जितना ही महत्वपूर्ण होगा.”
#WATCH | "… I am making my statements out front and loud that just don't take Tylenol unless absolutely necessary… I stopped seven wars, saved millions of lives… This will be just as important as any single thing I have done," says US President Donald J Trump during his… pic.twitter.com/42waNgOm3a
— ANI (@ANI) September 22, 2025
क्या कहता है विज्ञान
एसिटामिनोफेन से ऑटिज्म के लिंक पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कही गई बात की विशेषज्ञों ने आलोचना की है. यह कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जो कहा है वो अप्रमाणित है और स्थापित विज्ञान के विपरीत है.
अमेरिकी अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की प्रेजिडेंट डॉ. सुजैन क्रेसली का कहना है कि, स्टडीज में लाइफ सेविंग चाइल्डहुड वैक्सीन और ऑटिज्म (Autism) के बीच किसी तरह का कोई लिंक नहीं पाया है. ठोस और सशक्त विज्ञान को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का कोई भी प्रयास बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करता है.”
जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी की चाइल्ड डेवलपमेंट रिसर्चर डॉ. एमिली कार्टर का कहना है, “प्रेग्नेंसी में टाइलेनॉल के उपयोग और ऑटिज्म के बीच संबंध का समर्थन करने वाले कोई ठोस साक्ष्य नहीं हैं. ऑटिज्म आनुवंशिक और पर्यावरणीय कारकों के मिश्रण से प्रभावित होता है, लेकिन इसका कोई एक कारण सिद्ध नहीं हुआ है.”
ऑटिज्म क्या होता है
ओटिज्म एक उम्रभर प्रभावित करने वाली न्यूरोडेवलमेंटल कंडीशन है जो व्यक्ति के सोशल इंटरेक्शन, बात करने के तरीके, व्यवहार और रिपेटेटिव पैटर्न्स को प्रभावित करती है. इसके लक्षण कई अलग-अलग तरह के हो सकते हैं और ऑटिज्म से प्रभावित व्यक्ति का दिमाग अलग तरह से काम करता है. ऑटिज्म हुए व्यक्ति को दूसरे लोगों की बात समझने में दिक्कत हो सकती है, तेज आवाजें उन्हें पेरशान करती हैं और कोई भी बात बार-बार कहने और करने लगते हैं.
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.