---विज्ञापन---

हेल्थ

Diwali Health Tips: दिवाली पर स्वाद के साथ सेहत का रखें पूरा ध्यान, ये आसान हेल्थ टिप्स करें फॉलो

Health Tips: दिवाली हो या कोई भी त्योहार ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपनी हेल्थ को पीक्षे रखकर अपनी मानपसंद चीजों को जमकर मजा लेते हैं. साथ ही कुछ तो ऐसे हैं जो कि अपनी सेहत का ध्यान रखना ही भूल जाते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में जिसे आप इस दिवाली अपना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 15, 2025 18:15
Diwali health tips
जानें हेल्दी रहने के आसान टिप्स. Image Source Freepik

Health Tips: दिवाली हो या कोई भी त्योहार, ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपनी सेहत को नजरअंदाज कर स्वादिष्ट पकवानों और मिठाइयों का भरपूर आनंद लेते हैं. त्योहार की रौनक में लोग अक्सर जरूरत से ज्यादा तली-भुनी चीजें और मिठाइयां खा लेते हैं, जिससे पाचन संबंधी समस्याएं, वजन बढ़ना और सुस्ती जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं जो त्योहार के दौरान हेल्दी लाइफस्टाइल को पीछे छोड़ देते हैं, तो इस बार दिवाली पर कुछ आसान हेल्थ टिप्स अपनाकर आप स्वाद और सेहत दोनों का संतुलन बनाए रख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप इस दिवाली को हेल्दी, एनर्जेटिक और खुशहाल बना सकते हैं बिना किसी गिल्ट के.

हेल्थ टिप्स | Healthy Tips

सीमित मात्रा में भोजन करें

त्योहारों पर स्वादिष्ट पकवान और मिठाइयां आम बात हैं, लेकिन अधिक खाने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए भोजन को सीमित मात्रा में और संतुलित तरीके से करें.

---विज्ञापन---

मधुमेह रोगी कम चीनी वाली मिठाइयां लें

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको पारंपरिक मिठाइयों से बचना चाहिए और कम शुगर या शुगर-फ्री विकल्पों को चुनना चाहिए. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा.

ये भी पढ़ें- रात को आएगी चैन की नींद, एक्सपर्ट ने कहां बस रोजाना चबा लें छोटी इलाइची के साथ ये एक चीज

---विज्ञापन---

प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनें

दीवाली के समय वायु प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है. तो कोशिश करें कि बाहर जाते समय मास्क पहनना जरूरी है ताकि हानिकारक धूल और धुएं से बचाव हो सके. जिससे आपकी सेहत को कोई नुक्सान न हो.

दमा (अस्थमा) के मरीज विशेष ध्यान रखें

अस्थमा के रोगियों को पटाखों से निकलने वाले धुएं से दूर रहना चाहिए और इनहेलर हमेशा अपने पास रखना चाहिए. आवश्यकता हो तो डॉक्टर से परामर्श लें. जिससे उनको दिवाली के समय सांस लेने में दिक्कत न हो.

स्वस्थ आहार लें

त्योहार में भी स्वस्थ आहार को प्राथमिकता दें. ताजे फल, सूखे मेवे, और घर पर बनी हल्की मिठाइयों का सेवन करें. तले-भुने और अत्यधिक मीठे खाद्य पदार्थों से परहेज करें.

ये भी पढ़ें- Govardhan 2025: गोवर्धन पूजा के लिए तैयार करें ये 5 पारंपरिक भोग, भगवान गोवर्धन हो जाएंगे प्रसन्न

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 15, 2025 06:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.