---विज्ञापन---

Dengue Vs Viral: डेंगू बुखार है या वायरल फीवर, किन शुरुआती संकेतों से पहचानें?

Dengue Vs Viral: डेंगू और वायरल बुखार, दोनों के शुरुआती लक्षण काफी हद तक मिलते-जुलते हैं। मगर दोनों अलग होते हैं। आइए जानते हैं, दोनों बीमारियों के संकेतों के बारे में और कौन सा बुखार ज्यादा गंभीर।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 25, 2024 11:42
Share :
Dengue Vs Viral

Dengue Vs Viral: देश में दोनों प्रकार के बुखारों का कहर होता है। वायरल फीवर और डेंगू, दोनों ही एक जैसे लक्षणों वाले बुखार हैं लेकिन एक-दूसरे से अलग होते हैं। वायरल भी मौसम बदलने से होता है। वहीं, डेंगू भी मौसम बदलते ही मच्छरों के फैलने से हो जाता है। हालांकि, वायरल बुखार और डेंगू दोनों ही सामान्य बीमारियां हैं, लेकिन इनके लक्षण और कारण काफी अलग होते हैं। Dengue के मामले समय रहते पहचानें जाना जरूरी है क्योंकि अगर इसे नजरअंदाज किया जाए, तो यह समस्या गंभीर बन सकती है। आइए जानते हैं दोनों बुखारों के संकेतों में क्या अंतर है।

इसके लिए हमें दोनों बुखार के लक्षणों को समझने की जरूरत है।

Viral बुखार के शुरुआती संकेत

---विज्ञापन---

वायरल फीवर में हल्के से तेज बुखार आ सकता है। इसमें बदन दर्द और मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो सकता है। साथ ही, गले में खराश, सर्दी-खांसी और थकान, कमजोरी भी महसूस हो सकती है।

ये भी पढ़ें- कोलन कैंसर की पहली स्टेज के शुरुआती संकेत क्या?

---विज्ञापन---

डेंगू के शुरुआती लक्षण

डेंगू के बुखार में अचानक तेज बुखार होता है, जो 104 डिग्री तक जा सकता है। डेंगू एक ही दिन में बढ़ भी जाता है। इसमें सिरदर्द और आंखों के पीछे दर्द महसूस होता है। डेंगू के बुखार में मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द भी होता है, जो शुरुआती दिनों में ही महसूस होता है। इसमें शरीर पर लाल रंग के दाने भी होते हैं, जो चेहरे, गर्दन, और पीठ पर दिखाई देते हैं। कभी-कभी डेंगू का बुखार गंभीर होने पर नाक से खून आ सकता है, मसूड़ों से खून बहना या शरीर में खून की कमी होने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

कैसे पहचानें अंतर?

बुखार का तापमान- डेंगू में अचानक और ज्यादा तेज बुखार आता है, जबकि वायरल बुखार में बुखार धीरे-धीरे शरीर का तापमान बढ़ता है।

Dengue fever symptoms

फोटो क्रेडिट- freepik

दर्द- डेंगू में शरीर की मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द महसूस होता है। वहीं, वायरल फीवर में बॉडी पेन हल्का होता है।

दाने-डेंगू के बुखार में शरीर पर दाने निकलते हैं और वायरल फीवर में ऐसे कोई संकेत नहीं दिखाई देते हैं।

पेट में समस्या- डेंगू में उल्टी और पेट दर्द होता है। वायरल फीवर में आमतौर पर पेट में किसी भी तरह की समस्या शुरुआती दिनों में नहीं होती है।

उपचार कब शुरु करें?

अगर आपको शरीर में डेंगू के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें। डेंगू का इलाज समय रहते न किया जाए, तो इसका बुखार गंभीर और न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम्स दे सकता है। वहीं, वायरल फीवर को आप घर में रहकर भी कुछ दवाओं और पर्याप्त नींद और रेस्ट के साथ ठीक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- शरीर को हाइड्रेटेड करने के लिए क्या सिर्फ पानी पीना है जरूरी? 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 25, 2024 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें