Delhi AQI: पॉल्यूशन के दिनों में घर के बुजुर्गों को घर से बाहर कम से कम निकलने दे. खासतौर पर सुबह और शाम के समय. अगर उन्हें किसी जरूरी काम के लिए जाना पड़े तो दिन का समय उपयुक्त है.
Delhi AQI Latest News: आज के समय में वायु प्रदूषण हमारी त्वचा के लिए सबसे बड़ा बाहरी दुश्मन बन चुका है. जैसे फेफड़े प्रदूषित हवा से संक्रमित हो जाते हैं वैसे ही त्वचा जो शरीर का सबसे बड़ा और सबसे ज़्यादा खुला हिस्सा होता है. इस पर प्रदूषण के हानिकारक कण, गैस और धूल के कण चिपक जाते हैं. दिल्ली-NCR में AQI की मात्रा इन दिनों 400 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो एक खतरनाक स्टेज होती है. ऐसे में हमें यह भी जानना चाहिए कि प्रदूषित हवा स्किन को कैसे डैमेज करती है.
प्रदूषण से बढ़ रही हैं ये दिक्कतें
नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और सूक्ष्म कण (PM 2.5 और PM 10) त्वचा की सतह और रोमछिद्रों (pores) में घुसकर कोलेजन और स्किन की प्राकृतिक लिपिड परत को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे स्किन अपनी लचक और नमी खो देती है. लंबे समय तक इसका असर रहने से त्वचा पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, सूजन, समय से पहले झुर्रियां, रंग असमानता और एक्ने जैसी समस्याएं होती हैं.
ये भी पढ़ें-रोज 1 गिलास जीरा पानी पीने से क्या होगा? डॉक्टर से जानें पीने का सही समय और तरीका
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
काया लिमिटेड की डॉ. हरसिमरन कौर, मेडिकल एडवाइजर और कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट, बताती हैं कि ‘त्वचा का डल दिखना प्रदूषण से होने वाले नुकसान का पहला संकेत है. लगातार प्रदूषण के संपर्क में रहने से स्किन सेल्स तक ऑक्सीजन सप्लाई घट जाती है, जिससे चेहरा थका हुआ और बेजान दिखने लगता है.’
पॉल्यूशन कैसे बिगाड़ रहा है स्किन?
एक्सपर्ट बताती हैं कि प्रदूषण से त्वचा में फ्री रैडिकल्स की मात्रा बढ़ती है, जिससे हेल्दी स्किन सेल्स भी डैमेज हो जाती है और स्किन का लचीलापन (elasticity) कम हो जाती है. यही कारण है कि गालों, माथे और होंठों के आसपास पिगमेंटेशन या दाग-धब्बे हो जाते हैं. डॉक्टर हरसिमरन बताती हैं कि बड़े शहरों में रहने वाले लोगों में एक्ने की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है. इसका कारण प्रदूषण के कण और धूल रोमछिद्रों में फंसकर तेल (sebum) के साथ मिलना है, जिससे बैक्टीरिया पनपते हैं और फेस पर मुंहासे या पिंपल्स निकलते हैं.
पॉल्यूशन में जरूरी है अच्छा स्किन केयर रूटीन
माइल्ड क्लींजर- हल्के क्लेंजर से दिन में दो बार चेहरा धोएं ताकि धूल-मिट्टी और पॉल्यूशन के ऐसे तत्व जो स्किन पर चिपके होते हैं, वह साफ हो जाएं.
फेस सीरम- विटामिन-सी, नियासिनामाइड और ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट जैसे एंटीऑक्सीडेंट सीरम का उपयोग करें, जो फ्री रैडिकल्स से बचाव करते हैं.
सनस्क्रीन- हर दिन ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाएं, क्योंकि सूरज की UV किरणें और प्रदूषण मिलकर दाग-धब्बों की समस्या को बढ़ाते हैं.
- रात में एयर प्यूरिफायर और ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें ताकि स्किन को रात में रिपेयर होने का समय मिल सके.
- रात में मॉइश्चराइजर और रिपेयर क्रीम का उपयोग करें.
- पर्याप्त पानी पिएं और फलों, मेवों व हरी सब्जियों का सेवन करें.
- अगर स्किन या बालों से जुड़ी कोई समस्या हो तो घरेलू नुस्खे अपनाने की बजाय किसी स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें.
पॉल्यूशन से होने वाले स्किन डिजीज
प्रदूषण से स्किन में होने वाली बीमारियों में एक्ने-पिंपल्स कॉमन प्रॉब्लम है. इसके अलावा, एग्जिमा भी प्रदूषण के चलते हो सकता है. हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या भी प्रदूषण के कारण बढ़ सकती है. पॉल्यूशन वाली हवा के संपर्क में आने से सोरायसिस की बीमारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Winter Health Tips: सर्दियों में कैसे पानी से नहाना चाहिए ठंडा या गर्म? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
Delhi AQI: अगर आपके पास एयर प्यूरिफायर नहीं है तो घर में कुछ इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं. इससे घर की हवा सुरक्षित और साफ होती है.
Delhi AQI: प्रदूषण में अपनी आंखों को सुरक्षित रखने के लिए चश्मा पहनें. बाहर से आने के बाद साफ पानी से आंखों को धोएं. जरूरत पड़े तो किसी डॉक्टर के परामर्श पर आई ड्रोप यूज करें.
Delhi AQI: दिल्ली की जहरीली हवा से फेफड़ों और सांसों की बीमारियों का रिस्क बढ़ता है. इसलिए, हेल्थ एक्सपर्ट सभी को मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की सलाह देते हैं.
Delhi AQI: दिल्ली में आज AQI का स्तर 405 दर्ज किया गया है. यह गंभीर हवा की गुणवत्ता की श्रेणी में आता है.
Delhi AQI: दिल्ली में ग्रैप-3 के तहत सड़क, रेलवे और एयरपोर्ट्स के अलावा निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी. डीजल से चलने वाले वाहनों पर भी पाबंदी लगाई जाती है. इसके अलावा, नियमित रूप से सड़कों पर छिड़काव किया जाएगा, जिससे धूल को कम किया जा सके.
Delhi AQI: CAQM ने दिल्ली में मौजूदा हालातों को देखते हुए ग्रैप-3 के निर्देश दिए.
Commission for Air Quality Management (CAQM) says, "Keeping in view the prevailing trend of air quality, the Sub-Committee today has taken the call to invoke all actions as envisaged under Stage-III of extant GRAP – ‘Severe’ Air Quality (DELHI AQI ranging between 401-450), with… pic.twitter.com/qaLqPto0PS
— ANI (@ANI) November 11, 2025
Delhi AQI LIVE Updates: दिल्ली-NCR में प्रदूषण के चलते आंखों में एलर्जी, खुजली और जलन की समस्याएं बढ़ने लगी हैं.
Delhi AQI LIVE Updates: आज से राजधानी दिल्ली में ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है.










