---विज्ञापन---

हेल्थ

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, 300 पार AQI ने आंखों में जलन, खुजली से लेकर सूजन की बढ़ाई समस्या, कैसे पाएं राहत?

Delhi-NCR AQI: दिल्ली में प्रदूषण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी AQI 300 पार रहा है. पॉल्यूशन से लोगों को आंखों में समस्याएं बढ़ने लगी हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ उपायों की मदद लें ताकि परेशानी ज्यादा न बढ़े.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Nov 7, 2025 08:47

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा इन दिनों जहरीली हो गई है. इससे सिर्फ फेफड़े नहीं बल्कि आंखों को भी नुकसान हो रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में एक्यूआई 300 पार ही दर्ज किया जा रहा है. दरअसल, प्रदूषित हवा में मौजूद PM2.5, धूल, धुंआ और डायऑक्साइड जैसे हानिकारक तत्वों के आंखों में जाने से संक्रमण बढ़ रहा है. इससे आंखों में जलन, खुजली और लालपन हो रहा है. आइए जानते हैं इस परेशानी को दूर करने के तरीके ढूंढते हैं.

आज कितना है AQI?

शुक्रवार को दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में 322 AQI दर्ज किया गया है. कर्तव्य पथ पर भी 300 के पार एक्यूआई था, जिससे लोगों को सांस लेने में और बिना चश्मे के आंखों से देखने में परेशानी हो रही थी. आनंद विहार इलाके में भी आज सुबह AQI 329 दर्ज किया गया था. दिल्ली के लोधी रोड इलाके में 229 एक्यूआई रहा, मगर उसके बावजूद भी विजिबिलिटी बिल्कुल कम थी.

ये भी पढ़ें-7 दिन तक इस पौधे को खाने से कैंसर-HIV समेत जोड़ों के दर्द की समस्या में मिलेगी राहत, नाम है ‘सत्यानाशी’

क्यों हो रही हैं आंखें खराब?

आंखें शरीर का नाजुक अंग होती है, इन्हें सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक होता है. दिल्ली के आई 7 आई अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राहिल चौधरी बताते हैं कि दिल्ली और नोएडा के इलाकों में AQI के समय यानी पराली जलने के दिनों में आंखों में एलर्जी की समस्या अधिक पाई जाती है. ऐसा इसलिए, होता है क्योंकि प्रदूषण के पार्टिकल्स आंखों में जाते हैं जिससे अलर्जिक रिएक्शन्स होते हैं और उनमें खुजली होने लगती है. ये छोटे पार्टिकल्स हमारी आंखों में बनने वाले आंसू पर भी असर डालते हैं जिससे ड्राइनेस बढ़ जाती है.

क्या प्रदूषण से आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है?

एक्सपर्ट के मुताबिक, पॉल्यूशन से सिर्फ एलर्जी होती है. इसका असर सीधे तौर पर आंखों की रोशनी पर नहीं पड़ता है. मगर यदि किसी को पॉल्यूशन से हुई एलर्जी ज्यादा दिक्कत दे रही है और उन्होंने इलाज नहीं करवाया तो आंखों की रोशनी पर प्रभाव पड़ सकता है.

प्रदूषण से आंखों में एलर्जी होने के शुरुआती लक्षण

  • आंखों में लगातार खुजली होना.
  • आंखों में बहुत अधिक जलन होना.
  • आंखों में धूल या रेत जैसे होने का अहसास होना.
  • आंखों में धुंधलापन और थकान महसूस करना.
  • आंखों से पानी गिरना और लाल होना.
  • सुबह उठने पर आंखों में सूखापन महसूस करना.

Pollution से कैसे बचाएं अपनी आंखें?

डॉक्टर कहते हैं कि प्रदूषण से आंखों को बचाने के लिए आपको अपनी आंखों को कवर करके रखना चाहिए. खासतौर पर बाहर जा रहे हैं तो चश्मा पहने ताकि प्रदूषण आंखों के अंदर न जा सके.

  • बाहर से घर आने के बाद आंखों को साफ पानी से धोएं. पानी ठंडा होना चाहिए.
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि डिहाइड्रेशन की समस्या न हो.
  • गंदे हाथों से अपनी आंखों को छूने से बचना चाहिए.
  • प्रदूषण के दौरान मेकअप और काजल-मस्कारा लगाने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें-High Uric Acid Symptoms: यूरिक एसिड बढ़ने पर शरीर में दिखते हैं ये 7 लक्षण, तीसरा सबसे कॉमन

First published on: Nov 07, 2025 08:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.