Health Tips: आज के समय में गलत खान-पान, तनाव और बिगड़ी हुई जीवनशैली के कारण किडनी से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. थकान, सूजन, यूरिन में दिक्कत जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं. ऐसे में बहुत से लोग हैं जो कि दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन फिर भी कोई खास असर नहीं दिखता. साथ ही, वे इन दिक्कतों से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट आचार्य मनीष से कि आप कैसे किडनी से जुड़ी दिक्कतों से राहत पा सकते हैं वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट (Side Effects) के.
भुट्टे के बाल का काढ़ा
एक्सपर्ट आचार्य मनीष बताते हैं कि अगर आपको किडनी की शिकायत है, तो आपको भुट्टे के बाल (Corn Silk) का काढ़ा जरूर पीना चाहिए. इसे बनाने के लिए आपको बस कुछ ही चीजों की जरूरत है जैसे आधा किलो भुट्टे के बाल, सौंफ, अजवाइन और जीरा.
काढ़ा बनाने की विधि
सबसे पहले आप भुट्टे के बाल को 50 ग्राम लें. इसके बाद इसे 2 गिलास पानी में डालें. साथ ही, एक-एक चम्मच सौंफ, अजवाइन और जीरा भी डालें. इस मिश्रण को तब तक उबालें जब तक पानी 2 गिलास से घटकर 1 गिलास न रह जाए. इसके बाद इस काढ़े को छान लें.
ये भी पढ़ें-Kidney खराब होने पर शरीर में दिखते हैं ये 3 लक्ष्ण, एक्सपर्ट ने कहा न करें नजरअंदाज करने की गलती
सेवन विधि
छानने के बाद आप इसका हफ्ते में एक बार जरूर सेवन करें. ध्यान रखें कि इसे पीने वाले दिन आप कुछ भी अन्य न खाएं. अगर ज्यादा भूख लगे तो आप नारियल की गिरी का सेवन कर सकते हैं.
इस काढ़े के फायदे
- भुट्टे के बाल से बना यह काढ़ा किडनी के लिए एक प्राकृतिक डिटॉक्स (Natural Detox) एजेंट की तरह काम करता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स (Anti-Oxidants) और डाईयूरेटिक गुण शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करते हैं.
- इसके अलावा, इसमें डाली गई सौंफ, अजवाइन और जीरा न सिर्फ पाचन को बेहतर बनाते हैं, बल्कि पेट की सूजन को भी कम करने में सहायक होते हैं.
- हफ्ते में एक बार इसका सेवन करने से किडनी की सफाई, लिवर की कार्यक्षमता में सुधार और यूरिनरी ब्लैडर की सेहत बनाए रखने में मदद मिलती है. यह एक सस्ता, सुरक्षित और असरदार घरेलू उपाय है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट (Side Effect) के लंबे समय तक लाभ दे सकता है.