Coconut water benefits: गर्मियों के मौसम में अगर शरीर में पानी की कमी हो जाए तो आप मौसमी बीमारियों का शिकार बन सकते हैं। ऐसे में आपको अपने खानपान का विशेष ख्याल रखना चाहिए। आप इस मौसम में नारियल पानी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। यह आपको कई फायदे देता है। आपने देखा है कि जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो उल्टी-दस्त होने लगते हैं। ऐसे में डॉक्टर नारियल पानी पीने की सलाह देते हैं।
नारियल पानी में क्या -क्या होता है?
नारियल पानी सेहत के लिए बढ़िया होता है। गर्मियों में यह कई बीमारियों से हमें बचाता है। एक नारियल में करीब 200 मिलीलीटर या उससे कुछ अधिक मात्रा में पानी होता है। ये ताजा और स्वाद में थोड़ा सा मीठा लगता है। यह एक लो-कैलोरी ड्रिंक भी है नारियल पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो-एसिड, एंजाइम्स, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, विटामिन सी और कई प्रमुख लवण होते हैं, ये सभी हमें गर्मियों में हेल्दी रखते हैं।
और पढ़िए – Food for Hydration: गर्मियों में जरूर खाएं ये 4 फल, नहीं होगी पानी की कमी, लू से भी बचाएंगे
नारियल पानी के फायदे
- शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालता है। जिससे पाचन बढ़िया रहता और खून साफ होता है।
- नारियल पानी में 95 फीसदी पानी होता है, जो गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडा रखता है।
- नारियल पानी का सेवन करने से स्किन हाइड्रेट रहती है। इससे स्किन को मॉइस्चराइज करने में भी हेल्प मिलती है।
- नालियल पानी में पौटेशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में मदद करता है। यह ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन भी करता है।
- नारियल पानी कोलेस्ट्रॉल और फैट फ्री है, जो दिल की सेहत को बढ़िया तरीके से ख्याल रखता है।
- सिरदर्द और डिहाइड्रेशन की समस्या खत्म करता है। ये वजन घटाने में भी आपकी मदद करता है।
और पढ़िए – Weight Loss Drinks: रोजाना पीएं ये 4 ड्रिंक्स, कमर की चर्बी तुरंत गायब होने लगेगी
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By