---विज्ञापन---

क्या है वो बीमारी, जिसने ली CID फेम Dinesh Phadnis की जान, लक्षण और बचाव के तरीके जानें

CID Fame Dinesh Phadnis Died Due To Liver Damage: बीते कुछ दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे CID फेम Dinesh Phadnis का मंगलवार को निधन हो गया। अभिनेता का निधन लिवर डैमेज के कारण हुआ है। आइए जान लेते हैं लिवर डैमेज क्यों और कैसे होता है, जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Dec 5, 2023 20:05
Share :
14 signs liver damage woman liver failure symptoms 7 signs your liver is dying signs of death from liver failure what are the first signs of a bad liver? signs your liver is struggling what is the best medicine for liver disease can liver disease be cured
Image Credit: Freepik

CID Fame Dinesh Phadnis Died Due To Liver Damage: मंगलवार सुबह एंटरटेनमेंट जगत से एक दुखद खबर से शोक का माहौल बना हुआ है। दरअसल, जाने-माने एक्टर दिनेश फडनीस का मंगलवार को निधन हो गया। CID फेम एक्टर ने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बारे में दिनेश के को-स्टार और एक्टर दयानंद शेट्टी ने जानकारी दी कि दिनेश फडनीस का लिवर डैमेज होने की वजह से निधन हुआ। लिवर डैमेज एक गंभीर समस्या है, जो कई बार घातक तक साबित हो सकती है। ऐसे में आपको लिवर डैमेज से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में जानना चाहिए।

लिवर डैमेज क्या है?

इन दिनों बदलती लाइफस्टाइल की वजह से कई तरह की परेशानियों का शिकार होते हैं। लिवर डैमेज भी इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिसके कारण कई गंभीर परिणाम झेलने पड़ते हैं। लिवर डैमेज एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपका लिवर ठीक तरीके से काम नहीं करता है, जिसकी वजह से कई गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। Liver  Damage से जुड़ी जानकारी पर Dwarkesh Hospital Vadodara से Health Expert Dr. Binal Shah ने कई जरूरी बातें बताई-

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel 

news 24 Whtasapp Channel

हेपेटाइटिस बी के कारण होने वाली लिवर की बीमारियों की जानकारी दे रहें हैं Dr. Amit Sanghi, Narayana Multispeciality Hospital, Jaipur

---विज्ञापन---

लिवर डैमेज के लक्षण

लिवर डैमेज के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें शराब का सेवन और वायरल इंफेक्शन शामिल हैं। शुरुआत में इसके लक्षण समझ नहीं आते हैं। हालांकि, जैसे ही लिवर डैमेज की ओर बढ़ता है, इसके लक्षण दिखने लगते हैं।

  • भूख में कमी
  • थकान होना
  • जी मिचलाना या कुछ भी खाने के बाद मन खराब होना
  • पेट के ऊपरी राइट हिस्से में हल्का दर्द होना
  • अचानक वजन कम होना
  • वोमिटिंग आना
  • लिवर डैमेज के गंभीर लक्षण

ये भी पढ़ें- Kidney Damage: किडनी को डैमेज करती हैं ये 6 आदतें! जानिए कारण और बचाव

  • आंखों या स्किन पर पीलापन दिखना
  • आसानी से चोट लग जाना
  • स्किन पर खुजली होना
  • पैर या घुटनों में सूजन आना
  • सोचने में परेशानी आना
  • नींद से जुड़े डिसऑर्डर
  • मेमोरी लॉस होना
  • गहरे रंग का पेशाब आना

क्या कारण हैं लिवर फेल होने के, जानें Dr. V K Mishra (M.D, DM, (Gastro) The Gastro Liver Hospital, Kanpur 

लिवर डैमेज के कारण

लिवर डैमेज के अलग-अलग कारण हो सकते हैं, जैसे-

  • शराब का सेवन
  • वायरल संक्रमण, जैसे हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी
  • मोटापा
  • कुछ दवाओं का लंबे टाइम तक सेवन करना
  • क्रॉनिक हार्ट फेलियर
  • जेनेटिक लिवर डिजीज
  • ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस

क्यों होता है लिवर फेलियर? जानें Dr K B Jain की इस Video की मदद से-

लिवर डैमेज होने से कैसे करें बचाव

अगर आप अपने खानपान और जीवनशैली में कुछ बदलाव कर सकते हैं, तो इन बातों को ध्यान में रखें-

  • शराब का सेवन सीमित या परहेज करें।
  • पोषण तत्वों से जुड़ी हर एक बात को अपनाने से पहले किसी अच्छे डाक्टर से सलाह करें।
  • कच्ची मछली और मांस से परहेज करना चाहिए।
  • हेपेटाइटिस सी के लिए जांच करवानी चाहिए।
  • शरीर का नॉर्मल वजन बनाए रखें।
  • संतुलित भोजन लें।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है। 

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Dec 05, 2023 08:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें