---विज्ञापन---

क्यों सेलिब्रेटी हो रहे हैं कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के शिकार? जान लें वजह

Cardiac Arrest And Celebrities Death: दिल की बीमारियों से आम लोग ही नहीं बल्कि टीवी और फिल्मी सेलिब्रिटीज भी शिकार हो रहे हैं। पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक के साथ-साथ कार्डियक अरेस्ट के मामले सामने ज्यादा देखने को मिले हैं। क्या हो सकता है इसका कारण, आइए जानें।  

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 25, 2024 09:16
Share :
Cardiac Arrest And Celebrities
कार्डिएक अरेस्ट Image Credit: Freepik

Cardiac Arrest And Celebrities Death: आए दिन आप अपने आस–पास की खबरों में हार्ट अटैक के मामले सुनते रहते होंगे, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है ये हार्ट अटैक ही हो बल्कि कार्डियक अरेस्ट भी हो सकता है। हार्ट अटैक में एक बार को इंसान की जान बचाई जा सकती है, लेकिन कार्डियक अरेस्ट में आप ऐसा कुछ भी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि इसमें दिल अचानक ही बंद होने से मौत हो जाती है। हालांकि, दोनों ही मामलों में पीड़ित को अगर सीपीआर दिया जाए, तो जान बचाई जा सकती है।

आजकल की जो लाइफस्टाइल चल रही है, उससे ज्यादातर लोग कई बीमारियों से पीड़ित रहते हैं और अब तो इनमें फिल्मी सितारों से लेकर टीवी कलाकार भी हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट की चपेट में आ रहे हैं। अगर आपको याद हो मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हार्ट अटैक से मौत हुई थी।

---विज्ञापन---

ऐसे ही बॉलीवुड सिंगर केके, टीवी एक्टर दीपेश भान, कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, हास्य और पटकथा लेखक सतीश चंद्र कौशिक और अब मशहूर अभिनेता ऋतुराज सिंह की कार्डियक अरेस्ट से जान चली गई। आखिर ये हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट का कारण क्या हो सकता है कि ये सभी सितारे इतने फिट होने के बाद भी हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो रहे हैं?

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए सिर्फ फिजिकल एक्टिविटी के साथ-साथ मेंटल हेल्थ को भी सही रखना जरूरी होता है। सभी सेलिब्रिटी अपने आपको फिजिकली फिट रखने के लिए कई एक्टिविटी करते हैं। कभी जिम जाकर पसीना बहाते हैं, तो कभी घर पर ही अन्य फिजिकल एक्टिविटी करते रहते हैं। हालांकि, उन्हें हर समय अपने आप को लेकर तनाव रहता है, जैसे- लुक, परफेक्ट बॉडी, परफॉर्मेंस, फैशन समेत कई तरह की बातें होती हैं। कई सेलिब्रिटी इनके चलते ड्रग्स, स्मोकिंग और शराब का सेवन ज्यादा करते हैं और यह सब दिल पर नेगेटिव असर डालते हैं। यही कारण है दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ता है।

हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट का फिटनेस से कनेक्शन

जो लोग फिट रहते हैं, उन्हें बीमारियों कम होती हैं और सेलिब्रिटीज भी अपनी फिजिकल फिटनेस का ख्याल रखते हैं, लेकिन मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। कोई शक की गुंजाइश भी नहीं है, उनके पास सारी सुख-सुविधा होती है। डाइट से लेकर हर चीज का ख्याल रखने के लिए उनके पास असिस्टेंट और पैसे की कोई कमी नहीं होती है, लेकिन फिर भी ये सारी बातें उनके लिए एक स्ट्रेस बन जाती हैं। रातों को पार्टी में जाना, धूम्रपान करना, अल्कोहल का ज्यादा सेवन करना, ड्रग्स लेना ये सारे फैक्टर सेलिब्रिटीज की सेहत को नुकसान करते हैं।

अन्य फैक्टर

ज्यादातर सेलिब्रिटीज अपने लुक और बॉडी को लेकर काफी सेंसिटिव होते हैं। कुछ तो वेट लॉस के लिए कई मेडिसिन और इंजेक्शन का सहारा लेते हैं। अच्छे बॉडी शेप के लिए कई तरह के हाई सप्लीमेंट लेते हैं। यह भी एक तरह से सेलिब्रिटी की दिल की सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है। हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामलों में सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों को भी काफी अलर्ट रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें- एंकल इंजरी से शमी IPL से बाहर, Expert से जानें टखने की चोट की रिकवरी में कितना लगता है समय 

Disclaimer: उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 25, 2024 09:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें