Cancer Cause: सूरज की रोशनी शरीर में एनर्जी और विटामिन डी की कमी को पूरा करने में मदद करता है। वहीं, ज्यादा धूप में रहने से स्किन कैंसर होने का खतरा होता है, जिसके कारण कई लोग सावधानी बरतते हैं, लेकिन सूरज से पूरी तरह से बचने से हेल्थ पर भी गंभीर असर पड़ सकता है, जिसमें कुछ कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है। वडोदरा के भाईलाल अमीन जनरल अस्पताल में कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नीरज भट्ट ने बताया कि कई बार धुप में न रहने से कुछ कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
डॉ. नीरज भट्ट के अनुसार, शरीर को सूरज की रोशनी न मिलने से ब्रेस्ट कैंसर प्रोस्टेट कैंसर, कोलन कैंसर और अन्य कई तरह के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। विटामिन डी जीन एक्सप्रेशन, सेल डिफ्रेंटिएशन और एपोप्टोसिस को प्रभावित करता है, जो कैंसर सेल्स को रोकने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या बवासीर से भी कैंसर का खतरा? जानें एक्सपर्ट की राय
कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि विटामिन डी का लेवल हाई होने से कोलोरेक्टल कैंसर कम होता है, क्योंकि विटामिन डी की सेल ग्रोथ को कंट्रोल करने और सूजन को कम करने में मदद करता है। विटामिन डी का लेवल कम होने से महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। विटामिन डी ब्रैस्ट टिश्यू कोशिकाओं को प्रभावित करता है, जिससे गंभीर बदलाव होने की संभावना कम हो जाती है। इसके अलावा, विटामिन डी की कमी प्रोस्टेट और डिम्बग्रंथि के कैंसर के खतरे को भी बढ़ा सकती है।
मजबूत इम्यून सिस्टम
डॉ. नीरज भट्ट ने बताया कि कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना भी जरूरी होता है। सूरज की रोशनी टी-कोशिका एक्टिविटी को कंट्रोल करके और सूजन को कम करके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। वहीं अगर आप ज्यादा धूप में रहते हैं, तो स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ये ध्यान रखें कि मध्यम धूप में रहें। साथ ही सप्ताह में 3 से 4 दिन 15 से 30 मिनट धूप में बिताने से विटामिन डी का लेवल सही रहता है।
ये भी पढ़ें- ये 3 दवाएं सेहत के लिए हो सकती खतरनाक! जानें क्या कहती है रिपोर्ट
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।