Bryan Johnson: अमेरिकी टेक दिग्गज और करोड़पति ब्रायन जॉनसन जवान रहने के जुनून के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। वे अपनी डेली एक्टिविटीज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, उन्होंने हाल ही में बताया कि एक दवा जिसे वे एंटी-एजिंग के लिए पिछले कई सालों से खा रहे थे, अब उससे परहेज कर रहे हैं। मगर क्यों? ब्रायन अक्सर ऐसे दावे करते रहते हैं जिसमें उनके जवान रहने वाले अलग-अलग तौर-तरीके लोगों को काफी चौंका देते हैं। उन्होंने जवान रहने के लिए पिछले 5 सालों तक इम्यूनोसप्रेसेंट रैपामाइसिन की 13 मिलीग्राम वाली दवा खाई थी, जिसे अब वे नहीं खा रहे हैं। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया है कि वह मेडिसिन उन्हें कुछ नुकसान पहुंचाती थी। आइए जानते हैं।
रैपामाइसिन मेडिसिन का यूज
रैपामाइसिन, इस दवा को आमतौर पर ट्रांसप्लांट करवाने वाले रोगियों को दी जाती है, जिससे ऑर्गन रिजेक्शन की समस्या न हो। ऑर्गन रिजेक्शन का मतलब शरीर में नए अंग का प्रवेश करना होता है, जिसे हमारा इम्यून सिस्टम एक्सेप्ट नहीं करता। कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स में इस बात की पुष्टि हुई है कि इस दवा के सेवन से चूहों की लाइफटाइम बढ़ी है। जॉनसन ने उसके अनुसार, इस दवा का सेवन शुरू किया था, जिसके बाद अब वे इसे शरीर के लिए हानिकारक मानकर अवॉइड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भारत में संक्रमित बच्चों के लक्षण चीन से कितना खाते हैं मेल?
क्या है इस मेडिसिन के नुकसान?
सिलिकॉन वैली के पूर्व सीईओ के अनुसार, प्रीक्लिनिकल और क्लिनिकल रिसर्च ने अपने अध्ययनों से पता चलता है कि इस दवा का अधिक सेवन हमारे शरीर में इंसुलिन के स्तर को इंबैलेंस कर सकता है और मेटाबॉलिज्म को भी कमजोर कर सकता है। दरअसल, जॉनसन ने कुछ समय पहले प्लाजमा रिप्लेस करवाया था, जिसके लिए भी उन्हें यह दवा खानी पड़ रही थी, लेकिन समय के साथ उन्हें दवा के कुछ साइड-इफेक्ट्स दिखे, जिसके बाद उन्होंने इस मेडिसिन को लेना बंद कर दिया है।
Bryan Johnson का एंटी-एजिंग प्रोसेस क्या है?
ब्रायन जॉनसन का एंटी-एजिंग प्रोसेस कुछ ऐसा है कि वे प्रति वर्ष 2 मिलियन डॉलर खर्च करते हैं, जिसमें खाने, सोने और व्यायाम का एक हेल्दी और काफी स्ट्रिक्ट डाइट प्लान शामिल है। हालांकि, उन्होंने इस प्लान पर भी ऐसा दावा किया है कि इससे उनकी उम्र घटेगी या बढ़ेगी, यह अभी भी जानना बाकी है।
As you age, your skin sags and wrinkles, and no one wants that.
Yesterday I did this skin therapy for the third time that rebuilds collagen and elastin, firming and lifting lax skin.
It’s an ultrasound based technology that heats up your tissue at depths of 0.5 to 2 mm while… pic.twitter.com/oPlNzh71Aq
— Bryan Johnson /dd (@bryan_johnson) January 12, 2025
दवा पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
ब्रायन जॉनसन के डॉक्टर, डॉ. ओलिवर ज़ोलमैन बताते हैं कि रैपामाइसिन में कुछ ऐसे तत्व भी हैं, जो हमारी इम्यूनिटी को कमजोर कर सकते हैं। इससे हार्ट हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है और निमोनिया होने का रिस्क भी बढ़ता है।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में सिर्फ 21 दिन खा लें ये फूड
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।