---विज्ञापन---

बारिश में भूलकर भी न खाएं बैंगन नहीं तो शरीर पर होगा भारी नुकसान

Eating Brinjal Side Effects: वैसे तो बैंगन का भरता खाना हर किसी को बेहद ही पसंद होता है। इसे खाने से हमें कई पोषक तत्व मिलते हैं। लेकिन मानसून के मौसम में हर सब्ज़ी हमारे शरीर के लिए फ़ायदेमंद नहीं होती है। जैसे कि बैंगन, शिमला मिर्च, गोबी और हरी पत्तेदार वाली सब्ज़ियां। इन्हें बारिश […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 30, 2023 15:58
Share :
can we eat brinjal in rainy season,brinjal side effects on brain,brinjal side effects ayurveda,can i eat brinjal in piles,brinjal is slow poison,why brinjal is not good for skin,why we should not eat brinjal during pregnancy,does brinjal cause gastric,brinjal benefits and side effects
brinjal

Eating Brinjal Side Effects: वैसे तो बैंगन का भरता खाना हर किसी को बेहद ही पसंद होता है। इसे खाने से हमें कई पोषक तत्व मिलते हैं। लेकिन मानसून के मौसम में हर सब्ज़ी हमारे शरीर के लिए फ़ायदेमंद नहीं होती है। जैसे कि बैंगन, शिमला मिर्च, गोबी और हरी पत्तेदार वाली सब्ज़ियां। इन्हें बारिश के मौसम में खाने से शरीर में खुजली, उल्टी, पेट में दर्द और दस्त जैसी परेशानी हो जाती है।

वहीं, लौकी, भिंडी, करेला और तुरई खाना फायदेमंद माना जाता है। बाकी सब्जियों की तरह ही बैगन भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद सब्जी मानी जाती है। बैंगन भी एक ऐसी ही सब्जी है, जिसको रेनी सीजन में खाने से मना किया जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़े- आपके चेहरे की बढ़ रही चर्बी तो हो जाएं सतर्क, जानें इन्हें कैसे पहचानें

असल में इसके पीछे कई कारण हैं। दरअसल, बारिश के मौसम में बैंगन में कीड़े तेजी से पनपने लगते हैं। और अगर इस मौसम में इसका सेवन करेंगे तो इसमें मौजूद कीड़े आपके शरीर में जाकर कई तरह की परेशानियां कर सकते हैं। बारिश के मौसम में बैंगन के सेवन से एसिडिक लेवल काफी बढ़ जाता है, जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। बारिश के दौरान बैंगन में सफेद कीड़े भी देखे जाते हैं। अगर गलती से खा लिया तो बैक्टीरियल इंफेक्शन और फूड पॉइजनिंग हो सकती है। इसके अलावा, इम्यून सिस्टम पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 30, 2023 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें