---विज्ञापन---

कहीं आपको तो नहीं ब्रेन ट्यूमर? आंखों में दिखने लगते हैं ये 6 बदलाव, जानें

Brain Tumors Affecting Vision: ब्रेन ट्यूमर का सुनते ही डर सा लगने लगता है, लेकिन कुछ लोगों को इसके शुरुआती लक्षणों की पहचान नहीं होती है। कभी-कभी ब्रेन ट्यूमर के लक्षण आंखों से पता चल जाते हैं। आइए जान लेते हैं क्या हैं ये संकेत.. 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jun 25, 2024 09:34
Share :
brain tumor
ब्रेन ट्यूमर Image Credit: Freepik

Brain Tumor Affecting Vision: हम में से ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि ब्रेन ट्यूमर सिर्फ दिमाग पर असर करता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि हमारा दिमाग पूरी बॉडी को सर्कुलेट करता है और अगर ब्रेन में गड़बड़ होती है, तो कई चीजों पर असर होने लगता है। कभी-कभी कुछ संकेत आंखों से भी पता चल जाते हैं, लेकिन लोगों को इसके बारे में ज्यादा पता नहीं चलता है। ब्रेन ट्यूमर में साइज और बढ़ने की दर के आधार पर कई प्रकार के लक्षण हो सकते हैं। ये लक्षण इसलिए होते हैं क्योंकि ट्यूमर विजन के जरिए दिमाग पर दबाव डाल सकता है। आइए जान लेते हैं ब्रेन ट्यूमर से जुड़े कुछ आंखों के लक्षण कैसे दिखते हैं, जानें..

धुंधला या डबल दिखना

ब्रेन ट्यूमर के कारण होने वाली सबसे आम गड़बड़ी में से एक धुंधला या दोहरा दिखना (Diplopia) है। कपाल तंत्रिकाओं (ये आपके दिमाग, चेहरे, गर्दन और धड़ के बीच संकेत भेजती हैं Cranial Nerves) विशेष रूप से ऑकुलोमोटर, ट्रोकलियर या एबड्यूसेंस नर्व पर असर करने वाले ट्यूमर, आई मूवमेंट को कंट्रोल करने वाली मांसपेशियों में बाधा कर सकती हैं, जिससे कारण डबल विजन हो सकता है।

देखने में परेशानी होना 

ब्रेन ट्यूमर के कारण देखने की हानि हो सकती है। ऑप्टिक ग्लियोमा के पास के ट्यूमर सीधे नर्व को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे एक या दोनों आंखों में विजन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, ओसीसीपिटल लोब (एक फ्लैश या एक छवि से शुरू होते हैं जिसमें कई रंग होते हैं) में ट्यूमर के कारण दिखने की कमी हो सकती है।

आंखों के बाहरी हिस्से में देखने में समस्या

ब्रेन ट्यूमर वाले मरीजों को ब्लाइंड स्पॉट (स्कॉटोमा) महसूस हो सकता है। यह लक्षण अक्सर पिट्यूटरी ग्लैंड में या उसके आस-पास स्थित ट्यूमर से जुड़ा होता है, जो ऑप्टिक चियास्म (दिमाग का वह हिस्सा है जहां ऑप्टिक नर्व एक दूसरे को पार करती हैं) को संकीर्ण कर सकता है, जिससे बिटेम्पोरल हेमियानोप्सिया (दोनों आंखों के बाहरी आधे हिस्से में देखने में परेशानी) हो सकती है।

झिलमिलाती रोशनी दिखना या हैलुसिनेशन

टेम्पोरल या ओसीसीपिटल लोब में ब्रेन ट्यूमर विजुअल डिस्टोरेशन की समस्या हो सकती है, जैसे झिलमिलाती रोशनी दिखना हो सकता है। कुछ मामलों में हैलुसिनेशन महसूस हो सकता है, ऐसी वस्तुओं, शेप या हरकतों को महसूस करना जो वास्तव में मौजूद नहीं हैं।

आंखें में बार-बार अनियंत्रित हरकत होना (Nystagmus)

निस्तागमुस आंखों की एक तेज गति है, जिसमें आंखों का अचानक न चाहते हुए भी हिलने लगना, जिससे आंख एक ओर से दूसरी ओर, ऊपर से नीचे या गोलाई में तेजी से घूमने लगे और सब धुंधला दिखाई देने लगता है। यह ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है, खासकर अगर ट्यूमर ब्रेन स्टेम या सेरिबैलम में मौजूद है, जो आंखों के संतुलन को कॉर्डिनेट करने वाले क्षेत्र हैं।

पपिल्डेमा/आंख के भीतर मौजूद नाड़ी का एक हिस्सा सूजना (Papilledema)

पपिल्डेमा बढ़े हुए इंट्राकोरोनल दबाव के कारण ऑप्टिक डिस्क की सूजन है। यह कंडीशन आंखों की जांच के दौरान देखी जा सकती है और इससे दिखने में गड़बड़ी हो सकती है जैसे कि देखने की हानि, धुंधला दिखना हो सकता है। अगर लगातार ऐसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो मेडिकल के साथ-साथ डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है, क्योंकि ब्रेन ट्यूमर का शुरुआत में पता चलने से  उपचार करने से काफी सुधार हो सकता है।

ये भी पढ़ें-  लहसुन की कलियों से कंट्रोल होगा ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल, नुस्खा जान लें

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

First published on: Jun 25, 2024 09:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें