---विज्ञापन---

बेबी पाउडर से कैंसर का खतरा! बच्चे को लगाते समय इन 9 बातों का रखें ध्यान

Baby Powder Side Effects: अक्सर हम टीवी एड्स से देखकर कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं जो शायद हमारी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है। नवजात बच्चों के साथ भी कुछ ऐसा ही है। हम लोग टीवी में बेबी पाउडर की चकाचौंध वाली विज्ञापन देख, उन्हें लगाना शुरू कर देते हैं, पर क्या आप जानते हैं, ऐसा करना उनके लिए कितना हानिकारक है।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Oct 16, 2024 13:45
Share :

Baby Powder Side Effects: छोटे बच्चों को पाउडर लगाने की आदत तो मानो एक प्रथा हो गई है। बच्चों को पाउडर लगाने की ये आदत टीवी में आने वाली एड्स के चलते ज्यादा बढ़ गई है। टीवी में बेबी पाउडर के विज्ञापन इस तरीके से पेश किए जाते हैं, जैसे बच्चों के लिए सबसे जरूरी चीज पाउडर ही है। साल 2021 में अमेरिका में बेबी पाउडर से जुड़ा एक मामला सामने आया था जिसमें एक शख्स को बेबी पाउडर सूंघने से कैंसर होने की आशंका जताई थी। इस पर याचिका दर्ज करवाने के बाद अब कोर्ट ने इस मामले को याचिकाकर्ता के समर्थन में फैसला सुनाते हुए मशहूर बेबी पाउडर कंपनी पर 1 अरब रुपयों का जुर्माना लगाया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या बेबी पाउडर से सच में कैंसर होता है?

ये भी पढ़ें- एनीमिया के मरीज खाली पेट कर लें यह काम, बढ़ जाएगा हीमोग्लोबिन

---विज्ञापन---

बेबी पाउडर से कैसे होगा कैंसर?

दरअसल, बेबी पाउडर में एक ऐसा तत्व पाया जाता है, जिसे एस्बेस्टस कहते हैं। इस कंपाउंड से ही कैंसर के कीटाणु शरीर में पैदा होने लगते हैं। पीड़ित शख्स ने भी इस पाउडर को सूंघा था जिसके वजह से कैंसर हुआ था। बच्चों को भी बेबी पाउडर लगाने से फेफड़ों से जुड़ी समस्या हो सकती है।

फोटो क्रेडिट- फ्रीपिक

बेबी पाउडर लगाते समय इन बातों का जरूर ख्याल रखें

  • कभी भी बेबी पाउडर के डिब्बे को बच्चे के आस-पास ना रखें।
  • बेबी पाउडर को कभी भी सीधा बच्चों पर ना डालें, लगाने के लिए हथेली में थोड़ा पाउडर लेकर स्किन पर लगाएं।
  • बेबी पाउडर को कभी भी स्किन के उन हिस्सों पर नहीं लगाना है जिसके जरिए ये शरीर के अंदर पहुंचे।
  • आंखों, मुंह के आस-पास और नाक के पास पाउडर लगाने से बचें।
  • अगर डायपर रैश के लिए पाउडर लगा रहे हैं, तो कम लगाएं।
  • बच्चे के किसी कपड़े पर पाउडर लगा हो तो उन्हें धो लें।
  • पाउडर लगाते समय पंखा या कूलर बंद कर लें, नहीं तो पाउडर उड़कर बच्चे की आंख या नाक में जा सकता है।
  • डॉक्टर से लिखवा कर ही बच्चों पर पाउडर का प्रयोग करें।
  • अगर बच्चे की त्वचा नाजुक हैं तो पाउडर से परहेज करें।

ये भी पढ़ें- ठंड की दस्तक से सर्दी-खांसी क्यों? बदलते मौसम में बीमार होने से बचाएंगी ये 9 आदतें

---विज्ञापन---

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Namrata Mohanty

First published on: Oct 16, 2024 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें