Alzheimer’s Disease: कभी-कभी हम लोग कुछ न कुछ भूल ही जाते हैं, चाहे वो बात हो या कोई काम ही क्यों न हो, अगर कोई चीज़ रखी हो तो वो तक भी भूलते हैं पर यह सामान्य बात है। लेकिन अगर सभी जरूरी और गैर जरूरी बाते भूल जाते हैं तो फिर ये सोचने वाली बात है और इसका सीधा मतलब यही होता है कि कहीं अल्जाइमर तो नहीं? अल्जाइमर एक दिमागी बीमारी हैं जिसे भूलने की बीमारी भी कहा जाता है।
यह बीमारी ज्यादातर बड़े उम्र के लोगों में पाई जाती है, लेकिन एक अध्ययन के मुताबिक, अल्जाइमर रोग का पहला संकेत आंखों में दिखाई दे सकता है। यह अध्ययन फ्लोरिडा के इंस्टीट्यूट फॉर न्यूरोडीजेनेरेटिव डिजीज में किया गया है। इसमें आंख के पीछे ऑप्टिक तंत्रिका और रेटिना की ओर देखकर सीधे ब्रेन तंत्र में देख सकते हैं। एक्टा न्यूरोपैथोलॉजिका में प्रकाशित इस अध्ययन में बताया गया है कि अल्जाइमर रोग के लक्षणों को न्यूरोसेंसरी रेटिना में खोजा गया था।
ये भी पढ़े- क्या कैंसर मरीज कर सकते हैं एक्सरसाइज? रिसर्च का बड़ा खुलासा!
महिलाओं में जल्दी दिखते हैं लक्षण
रिसर्च के मुताबिक, महिलाओं की आंखों में यह जल्दी नजर आ जाता है। अल्जाइमर के रेटिना के प्रोटिओमिक्स (Proteomics) और न्यूरोडीजेनेरेटिव (लगातार कमजोर होने की बीमारी) की सक्रियता और ऑक्सीडेटिव माइटोकॉन्ड्रियल (Oxidative mitochondrial) और फोटोरिसेप्टर (Photoreceptor) से संबंधित रास्तों के प्रतिबंध का पता चला है।
अल्जाइमर के लक्षणों से पहले दिमाग की बीमारी शुरू हो जाती है। अगर अल्जाइमर की पहचान समय से हो तो लोग स्वस्थ जीवनशैली चुन सकते हैं। जांच में अल्जाइमर रोगियों की रेटिना में एमाइलॉड बी प्रोटीन (Amyloid B Protein) और इंट्रान्यूरोनल एबीओ ओलिगोमर्स (intraneuronal AbO oligomers) में वृद्धि हुई। यह रेटिनल मैक्रोग्लियोसिस (Retinal Microgliosis) से जुड़े थे।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।