Arjun Bijlani Hospitalised: टीवी कलाकार अर्जुन बिजलानी जाने-माने एक्टर में से एक हैं, वो अब तक कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। अर्जुन बिजलानी अभिनय ही नहीं बल्कि कई सारे शो भी होस्ट करते रहते हैं। अभी हाल ही में अर्जुन बिजलानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि हेल्थ इमरजेंसी के चलते अस्पताल भर्ती करना पड़ गया है।
खबरों के अनुसार, उन्हें अपेंडिसाइटिस (पेट के नीचे होने वाली सूजन) की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। फिलहाल उनकी हेल्थ अपडेट पर ये बताया गया है कि उनकी सर्जरी की जाएगी। आखिर अपेंडिसाइटिस कितना गंभीर हो सकता है और इसके लक्षण क्या समय रहते पहचान कर सकते हैं, आइए जान लेते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी..
अपेंडिसाइटिस क्या है?
अपेंडिक्स नामक शरीर का एक अंग है, जो उंगली के साइज की तरह होता है और पेट के निचले राइट भाग में मौजूद रहता है। अपेंडिसाइटिस की समस्या अपेंडिक्स में सूजन की वजह से होता है। इसकी वजह से पेट के निचले राइट भाग में दर्द महसूस होता है। आमतौर पर यह दर्द नाभि से शुरू होकर धीरे-धीरे आगे बढ़ता है और जैसे-जैसे दर्द बढ़ता है, तो गंभीर स्थिति बन जाती है। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है जिसमें अपेंडिक्स को बाहर निकालने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ती है।
अपेंडिसाइटिस कितने टाइप के होते हैं?
- एक्यूट अपेंडिसाइटिस (Acute Appendicitis)
- क्रोनिक अपेंडिसाइटिस (Chronic Appendicitis)
अपेंडिसाइटिस के लक्षण कैसे होते हैं?
- जी मिचलाना
- वोमिटिंग
- डायरिया
- कब्ज
- नाभि के चारों तरफ दर्द होना
- पेट के निचले राइट भाग में दर्द होना
- अपच होना
- भूख न लगना
अपेंडिसाइटिस होने के क्या कारण हैं?
ज्यादातर मामलों में अपेंडिसाइटिस का पता नहीं चलता है, लेकिन जब अपेंडिक्स में बाधा आती है या ब्लॉक होता है, तब यह समस्या होती है।
What are the symptoms of appendicitis?#ApolloHospitals #Appendicitis
— HospitalsApollo (@HospitalsApollo) November 23, 2021
अपेंडिसाइटिस कैसे डायग्नोसिस किया जाता है?
कम्प्लीट ब्लड काउंट (Complete Blood Count)
इंफेक्शन के लक्षण का पता लगाने के लिए यह टेस्ट किया जाता है।
यूरिन टेस्ट (Urine Test)
यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन या किडनी स्टोन का पता लगाने के लिए यूरिन टेस्ट किया जाता है।
एब्डॉमिनल इमेजिंग टेस्ट (Abdominal imaging test)
आपके अपेंडिक्स में इंफ्लामेशन को चेक करने के लिए डॉक्टर एब्डॉमिनल इमेजिंग टेस्ट करते हैं, जैसे-
- एब्डॉमिनल सीटी स्कैन
- एब्डॉमिनल एक्स रे
- एब्डॉमिनल एमआरआई
- एब्डोमिनल अल्ट्रासाउंड
ये भी पढ़ें- Ramadan 2024: डायबिटीज मरीज उपवास के दौरान करें ये 5 टिप्स Follow, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।