---विज्ञापन---

हेल्थ

Sugar और BP से रहना है दूर? एक्सपर्ट ने कहा रोजाना खाएं ये चीज, बीमारियां छू भी नहीं पाएंगी आपको

Health Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि शुगर और बीपी जैसी बीमारियों का शिकार हैं, साथ ही कुछ ऐसे हैं जो कि इन दिक्कतों से दूर रहना चाहते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं आचार्य मनीष से कि आपको किन चीजों का सेवन रोजाना जरूर करना चाहिए, जिससे आपको बीमारियां छू भी न सकें.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 8, 2025 15:08
Acharya Manish health tips
आजमाएं आचार्य मनीष का चमत्कारी फॉर्मूला. Image Source Freepik

Health Tips: आज के समय में बहुत से लोग शुगर (डायबिटीज) और बीपी (ब्लड प्रेशर) जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो इन समस्याओं से खुद को दूर रखना चाहते हैं और समय रहते स्वस्थ रहना चाहते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं और चाहते हैं कि बीमारी आपको छू भी न सके, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. आइए जानते हैं आचार्य मनीष से कि ऐसी कौन-सी चीजें हैं जिनका रोजाना सेवन करने से आप खुद को इन बीमारियों से बचा सकते हैं और एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं. इसके साथ ही खासकर हार्ट (Heart), लिवर (Liver), शुगर (Diabetes), बीपी (Blood Pressure) जैसी बीमारियों का शिकार होने से बच सकते हैं.

खाने को खाएं दो भाग में

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप चाहते हैं कि आप कभी शुगर और बीपी का शिकार न बनें, तो खाने को हमेशा दो भाग में खाएं. आचार्य मनीष का मानना है कि जितनी भी गंभीर बीमारियां हैं, जैसे कि किडनी फेल (Kidney Fail), लिवर फेल (Liver Fail) और कैंसर (Cancer), उनमें से 80 प्रतिशत केवल शुगर और बीपी वालों को ही होती हैं. तो अगर आप इस तरीके को अपनाते हैं तो इससे आपको इन बीमारियों से राहत मिल सकती है. आचार्य मनीष कहते हैं कि खाना खाने से पहले आपको सलाद और फल का सेवन शुरू कर देना चाहिए. यह नहीं कि खाना खाते समय सलाद खाएं. इसलिए हमेशा पहले आपको सलाद या फल खाना है, और फिर रोटी-चावल का सेवन करना है.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं-बदलते मौसम में हो रहे हैं जुखाम के शिकार? एक्सपर्ट ने कहा तुरंत शुरू कर दें इन चीजों का सेवन, मिल जाएगा इंफेक्शन से छुटकारा

इसके साथ ही एक्सपर्ट कहते हैं कि फल और सलाद को हमेशा अपने वजन के अनुसार गुणा 5 की मात्रा में खाना है. जैसे कि-

---विज्ञापन---
  • अगर आपका वजन 60 किलो है, तो आपको 300 ग्राम सलाद या फल खाने हैं.
  • अगर वजन 70 किलो है, तो 350 ग्राम.
  • और अगर वजन 80 किलो है, तो 400 ग्राम सलाद और फल खाने हैं.

आचार्य मनीष के मुताबिक, इस बात का ध्यान रखें कि सलाद और खाने में समय का अंतर न हो इसका मतलब है कि सलाद और फल खाने के तुरंत बाद ही मुख्य भोजन करें. साथ ही आप नाश्ते में फलों का सेवन भी कर सकते हैं. बस यही तरीका है जिससे आप अपनी बीमारियों को ठीक कर सकते हैं और बीपी, शुगर जैसी समस्याओं से दूर रह सकते हैं.

ये भी पढे़ं-Heart Attack Causes: कम उम्र में हार्ट अटैक आने की क्या है वजह? एक्सपर्ट ने बताए 4 कारण

First published on: Oct 08, 2025 03:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.