TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

पाकिस्तान में फुटबॉल मैच के दौरान जमकर चले लात-घूंसे, बीच मैदान में दिखा खिलाड़ियों का ‘दंगल’

Pakistan Football Violence: पाकिस्तान में एक फुटबॉल मैच के दौरान हिंसक घटना हुई है. दोनों टीमों के खिलाड़ी और मैच ऑफिशियल्स के बीच झड़प देखने को मिली. घटना का वीडियो, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Dec 11, 2025 18:18
Pakistan Football Violence

Violent Clash During Football Match In Pakistan: फुटबॉल एक वॉयलेंट गेम है, यहां खेल के दौरान कहासुनी और मारपीट हो जाना बेहद आम बात है. खिलाड़ी से लेकर स्टैंड्स में मैच देख रहे फैंस भी आपस में भिड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तान में जब एक मुकाबले के खत्म होने के बाद सॉकर प्लेयर के बीच लात घूंसे चलने लगे.

कहां हुई मारपीट?

दरअसल कराची में नेशनल गेम्स के दौरान जब पाकिस्तानी आर्मी और WAPDA के बीच केपीटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक फुटबॉल मैच में जब फाइनल व्हिसल बजी, वैसे ही दोनों टीमों के खिलाड़ी बीच मैदान में ही एक दूसरे के खिलाफ पंच और किक चलाने लगे. इसके कई प्लेयर्स और ऑफियल्स घायल हो गए. इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई की इनके जख्म कितने गहरे हैं और कुल कितने लोगों को चोटें आई हैं.

---विज्ञापन---

वीडियो हुआ वायरल

ये घटना लाइव टीवी कैमरों के सामने हुई, जिसके बाद पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन और देश की नेशनल ओलंपिक बॉडी ने औपचारिक जांच शुरू कर दी है, क्योंकि सोशल मीडिया पर फुटेज काफी ज्यादा वायरल हो रहे थे और इसमें शामिल दोनों टीमों से जवाबदेही की मांग की जा रही थी. स्पोर्ट्स फैंस इस घटना की जनकर निंदा कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने से पाकिस्तान की भी काफी बदनामी हो रही है.

टेंशन की वजह

मैच की फुटेज में WAPDA के कुछ खिलाड़ियों का बहुत ही ज्यादा अग्रेसिव बिहेवियर दिखा, जिन्होंने मैच रेफरी का पीछा करते हुए उसे उसके चेंजिंग रूम तक पहुंचा दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेफरी पर फिजिकल अटैक किया गया, जिसके बाद दूसरे अधिकारियों और खिलाड़ियों ने दखल देकर उसे और नुकसान से बचाया. इस गड़बड़ी की वजह रेफरी की तरफ से आर्मी टीम को दिया गया एक पेनल्टी किक था, जिस फैसले का WAPDA के खिलाड़ियों ने जोरदार विरोध किया.

नोट- न्यूज 24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 11, 2025 06:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.