Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी खींचातान के बीच कांग्रेस नेतृव्य ने बड़ा कदमा उठाया है। अब पार्टी की अनुशासन समिति ने 3 विधायकों को नोटिस भेजा है। सूत्रों के अनुसार नोटिस में उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जाए इसका जवाब मांगा गया है।
अभी पढ़ें – Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत को क्लीनचिट, इन चार नेताओं पर कार्रवाई की अनुशंसा
Notices issued to 3 #Rajasthan Congress leaders & Gehlot loyalists-RTDC Chairman Dharmendra Rathore, chief whip Mahesh Joshi&Parliamentary Affairs min Shanti Dhariwal by party's Disciplinary Committee, after observers submitted their report to party chief for disciplinary action https://t.co/YVr3DYmHjg
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 27, 2022
पर्यवेक्षकों द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पार्टी प्रमुख को अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद पार्टी की अनुशासन समिति द्वारा ने यह कदम उठाया है। समिति ने आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर, मुख्य सचेतक महेश जोशी और संसदीय मामलों के मंत्री शांति धारीवाल को नोटिस जारी किए हैं।
इससे पहले प्रभारी अजय माकन ने ईमेल के जरिए सोनिया गाँधी को रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें सीएम अशोक गहलोत को क्लीन चिट दी गयी है। रिपोर्ट में विधायक दल की मीटिंग अलग करवाने को लेकर चार लोगों को क़सूरवार ठहराया गया है।
अभी पढ़ें – Rajasthan Political Crisis: दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट, हो सकती है सोनिया गांधी से मुलाक़ात!
जानकारी के मुताबिक ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट में विधायक दल की मीटिंग अलग करवाने को लेकर फ़ूड मिनिस्टर प्रताप सिंह खाचरियावास, संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और विधानसभा के चीफ़ व्हीप महेश जोशी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें