---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

टीम इंडिया के मिशन टी20 वर्ल्ड कप को लगा बड़ा झटका, बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, BCCI ने किया कन्फर्म

नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। टीम के मेन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। पिछले दिनों ये खबर आई थी कि उनके बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुमराह ने चोट के बाद वापसी की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच भी […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Oct 4, 2022 12:49

नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। टीम के मेन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। पिछले दिनों ये खबर आई थी कि उनके बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुमराह ने चोट के बाद वापसी की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच भी खेला, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में वह नहीं खेल पाए थे।

उनकी चोट को लेकर खबर आने के बाद बीसीसीआई ने कहा था कि बुमराह अभी टी20 से बाहर नहीं हुए हैं। गांगुली ने कहा कि अभी कुछ भी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IND vs SA: विराट के अलावा ये दिग्गज भी नहीं खेलेगा तीसरा टी20, जानें कैसी होगी आज की playing11

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह के बाद अब साफ कर दिया है कि वो अब टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं। भारतीय बोर्ड ने कहा, ‘पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। अब बीसीसीआई ही वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी।

---विज्ञापन---

बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शामिल किए गए थे। चोट के बाद मैदान में लौटे बुमराह ने दो मैच खेले। अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद मेडिकल टीम के कहने पर उन्हें पहले टी-20 मैच से बाहर किया गया था। इसी चोट के कारण उन्होंने एशिया कप भी नहीं खेला था।

अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: वेस्ट इंडीज टीम में ड्रामा, इस खिलाड़ी ने छोड़ी फ्लाइट तो सलेक्टर बोले- तू घर ही रह, टीम से निकाला

मिशन वर्ल्ड कप को झटका

टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रही रोहित शर्मा की टीम में जसप्रीत बुमराह मेन प्लेयर थे। ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच पर वे खतरनाक साबित होते। टीम इंडिया एशिया कप से ही डेथ ओवर में बहुत खराब बॉलिंग कर रही है। भुवनेश्वर कुमार 18वें और 19वें ओवर में बहुत महंगे साबित हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि बुमराह के आने से टीम की ये समस्या खत्म होगी। बुमराब डेथ ओवर में अपने य़ॉर्कर से बैटर को परेशानी में डालते थे।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 03, 2022 08:36 PM

संबंधित खबरें