---विज्ञापन---

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा हुए T20 World Cup से बाहर

नई दिल्ली: T20 World Cup 2022 में खेल रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। शनिवार को रविंद्र जडेजा अपने घुटने की चोट की वजह से T20 World Cup से बाहर हो गए। भारत के इस सीनियर ऑलराउंडर को अपने घुटने की सर्जरी करानी होगी। फिलहाल चिकित्सकों ने इस बात की घोषणा नहीं की […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 5, 2022 13:31
Share :

नई दिल्ली: T20 World Cup 2022 में खेल रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। शनिवार को रविंद्र जडेजा अपने घुटने की चोट की वजह से T20 World Cup से बाहर हो गए। भारत के इस सीनियर ऑलराउंडर को अपने घुटने की सर्जरी करानी होगी। फिलहाल चिकित्सकों ने इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि वह कितने दिन तक अब अपनी वापसी नहीं कर पाएंगे। लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो उन्हें वापसी करने में कम से कम तीन माह का समय लगेगा। चोट की रिकवरी के मुताबिक यह समय छह माह तक भी हो सकता है।

अभी पढ़ें डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस ?

---विज्ञापन---

 

वापसी की कोई समयसीमा नहीं 

जानकारी के अनुसार रविंद्र जडेजा की दाहिने पैर के घुटने की चोट काफी गंभीर है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्हें एक बड़ी सर्जरी करानी होगी और वह अनिश्चित समय तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे। इस समय अगर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की चिकित्सा टीम के आकलन को देखा जाए तो उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिए कोई समयसीमा नहीं दी जा सकती।

अभी पढ़ें Income Tax: इस साल करदाताओं को 1.14 लाख करोड़ रुपये किया गया रिफंड

दो मैच खेल चुकें 

पहले दो मैचों में रविंद्र जडेजा एशिया कप में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेले थे। आगे मैचों में उनका नहीं होना टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान होगी। अब देखना यह होगा की उनकी जगह टीम इंडिया में किसे जगह दी जाती है। जडेजा के घुटने में काफी लंबे समय से परेशानी थी। पिछले एक साल में उनके प्रदर्शन में काफी सुधार देखा गया है। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और स्पिन गेंद्रबाजी से वह टीम इंडिया में जगह बनाए हुए हैं।

सोशल मीडिया कमेंट

टीम इंडिया से जुड़े सूत्रों की मानें तो गेंदबाजी के समय उनके फ्रंट फुट को रखने के दौरान उनके दाहिने घुटने पर दबाव पड़ता है। सोशल मीडिया पर उनके न खेलने की खबर से उनके चाहने वाले निराश हुए हैं। सोशल मीडिया पर जडेजा के जल्दी ठीक होने की विश कर रहें हैं। बता दें कि जडेजा अब तक करीब 630 मैचों में 7 हजार से ज्यादा ओवर गेंदबाजी कर 897 विकेट झटके चुके हैं। जिसमें घरेलू प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और आईपीएल मैच शामिल हैं। वहीं, सीनियर स्तर पर उन्होंने 13 हजार रन बनाए हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 03, 2022 08:25 PM
संबंधित खबरें