---विज्ञापन---

क्रिकेट

Shreyas Iyer की इंजरी को लेकर टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी की होगी बल्ले-बल्ले

Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 30, 2025 18:14
Shreyas Iyer comeback set to get delayed

Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. माना जा रहा था कि अय्यर जल्द ही पूरी तरह से फिट होकर विजय हजारे में खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि, अब जो अपडेट सामने आया है उसके अनुसार अय्यर को मैदान में लौटने के लिए अभी समय लगेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अय्यर फील्डिंग करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. बताया जा रहा है कि श्रेयस का 6 किलो वजन भी कम हो गया है.

अय्यर की इंजरी पर आया अपडेट

श्रेयस अय्यर का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेल पाना अब काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर विजय हजारे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों तक ही मैदान पर वापसी कर पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया में हुई इंजरी की वजह से अय्यर का 6 किलो वजन कम हो गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

श्रेयस ने कुछ वजन बढ़ाया तो जरूर है, लेकिन उनकी स्ट्रेंथ और मसल्स मास अभी भी पूरी तरह से वापस नहीं आ सकी है. अय्यर को बैटिंग करने में कोई दिक्कत नहीं है, पर स्ट्रेंथ को पूरी तरह से हासिल करने में उन्हें 7 से 10 दिन लग सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस को 9 जनवरी के आसपास पूरी तरह से फिट घोषित किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

अय्यर की जगह किसे मिलेगा मौका?

श्रेयस अय्यर के न्यूजीलैंड सीरीज में खेलने की संभावना बेहद कम है. अब अगर अय्यर फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह पर सिलेक्टर्स ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकते हैं. ऋतुराज का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में कमाल का रहा था. सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऋतुराज नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने सिर्फ 83 गेंदों में 105 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. ऋतुराज ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 2 सिक्स जमाए थे.

First published on: Dec 30, 2025 06:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.