Sarfaraz Khan Father Reaction on Test Debut, IND vs ENG: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू हुआ। इस मैच में सरफराज खान का डेब्यू काफी चर्चा का विषय रहा। वहीं सरफराज के डेब्यू के बाद उनके पिता नौशाद ने जिस तरह रिएक्शन दिया और भावुक हो गए, उस पर भी काफी चर्चा हुई। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। फिर इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी सरफराज के पिता को गले लगाया। उसके बाद उनके पिता कमेंट्री बॉक्स में भी नजर आए। यहां से उनका पहला बयान सामने आया।
क्या बोले सरफराज खान के पिता नौशाद खान?
आकाश चोपड़ा ने जब सरफराज के पिता से सवाल पूछा कि, क्या आपने बहुत लंबे समय तक इंतजार किया सरफराज खान को डेब्यू करते हुए देखने के लिए? इसका जवाब देते हुए सरफराज के पिता नौशाद खान ने शायराना अंदाज में जवाब दिया। वह बोले,’रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए, लेकिन सूरज मेरी मर्जी से नहीं निकलने वाला।’ यानी उनका कहना साफ था कि जिंदगी के अंधकार वाले दौर यानी बुरे समय को गुजरने में वक्त लगता है। उसे दूर करने के लिए सफलता रूपी सूरज उनकी मर्जी से नहीं निकल सकता।
Aakash Chopra – did you wait for too long to see Sarfaraz Khan making his debut?
Naushad Khan – Raat ko waqt chahiye guzarne ke liye, lekin Suraj meri marzi se nahi nikalne wala (it takes time for the night to pass, the sun is not going to rise according to my wish). pic.twitter.com/LqN60mUkfI
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 15, 2024
भारत के 311वें टेस्ट खिलाड़ी
सरफराज खान भारत के 311वें टेस्ट प्लेयर बने। उन्हें दिग्गज अनिल कुंबले ने कैप सौंपी। कुंबले ने उन्हें हौसला दिया और शुभकामनाएं दीं कि उन्होंने जो घरेलू क्रिकेट में किया उससे ज्यादा अपने इंटरनेशनल करियर में करें। इसके अलावा ध्रुव जुरेल को भी टेस्ट कैप मिली और वह भारत के 312वें टेस्ट प्लेयर बने। उन्हें दिनेश कार्तिक ने कैप दी। इसका वीडियो दोनों स्टार्स की स्पीच के साथ बीसीसीआई ने एक्स पर शेयर किया।
From The Huddle! 🔊
A Test cap is special! 🫡
Words of wisdom from Anil Kumble & Dinesh Karthik that Sarfaraz Khan & Dhruv Jurel will remember for a long time 🗣️ 🗣️
You Can Not Miss This!
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @dhruvjurel21 |… pic.twitter.com/mVptzhW1v7
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
लंबे इंतजार के बाद हुई एंट्री
सरफराज खान लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे। रणजी ट्रॉफी में शतक के बाद शतक, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों की बरसात और फिर इंडिया ए के लिए कमाल। अब लंबे इंतजार या कहें सालों की उनकी व उनके पिता की तपस्या के बाद सरफराज खान टीम इंडिया में आ चुके हैं। अब उनसे उम्मीद होगी कि वह वही फॉर्म इंटरनेशनल क्रिकेट में जारी रखें जो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दिखाया।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सरफराज खान को मिली टेस्ट कैप, फूट-फूट कर रोने लगे पिता नौशाद; आंखें नम कर देगा Video
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सरफराज खान के डेब्यू पर पिता नौशाद की ‘जैकेट’ को लेकर हुई चर्चा, दुनिया को दिया खास मैसेज