Mulayam Singh Health Update: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से बुधवार रात अस्पताल में आरजेडी प्रमुख लाल प्रसाद यादव मिलने पहुंचे। उनसे कुछ देर मिलने के बाद वह अस्पताल से निकले। बाहर मीडिया को बयान देते हुए उन्होंने कहा कि अब मुलायम जी की हालत पहले से सुधर रही है।आप सभी ईश्वर से उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करें।
Gurugram, Haryana | RJD chief Lalu Prasad Yadav reached the Medanta hospital in Gurugram to check on the health of former UP CM Mulayam Singh admitted there
---विज्ञापन---"His condition is improving, praying for his better health," he said. pic.twitter.com/zA4EESjG27
— ANI (@ANI) October 5, 2022
इससे पहले मुलायम सिंह को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया था। वह पिछले एक सप्ताह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 82 साल के मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वह हरियाणा के अस्पताल में आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ सुशीला कटारिया की देखरेख में हैं।
अभी पढ़ें – पीएम नरेंद्र आज जाएंगे हिमाचल प्रदेश, कुल्लू के दशहरा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
समाजवादी पार्टी ने 3 अक्टूबर को एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें बताया गया था कि नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है। नेताजी से मिलना और अस्पताल के अंदर जाना संभव नहीं है, इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि कृपया अस्पताल न आएं। नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें