नई दिल्ली: पूर्व आईएस अधिकारी अरुण गोयल चुनाव आयुक्त होंगे। शनिवार को कानून और न्याय मंत्रालय ने जानकारी दी कि अरुण गोयल को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी मंजूरी दे दी है।
IAS Arun Goel (Retd.) appointed as the Election Commissioner in the Election Commission: Ministry of Law and Justice
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 19, 2022
बता दें कि अरुण गोयल 1985 बैच के अधिकारी रहे हैं। पंजाब कैडर के अधिकारी अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनाव पैनल में शामिल होंगे। सुशील चंद्रा इस साल मई महीने में मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे जिसके बाद राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला था।
चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति की घोषणा तब की गई है जब अगले महीने ही गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गुजरात में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे।