Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने शराब नीति मामले में 9 घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई कार्यालय से बाहर निकलने के बाद सीएम मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि सीबीआई के सारे सवालों का मैंने जवाब दिया। शराब घोटाला झूठ है। आप पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर जाएंगे लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे। बीजेपी वाले आप पार्टी को खत्म करना चाहते हैं।
उन्होंने आगेे कहा कि पूरा केस गलत है, फर्जी है। आप पार्टी को प्रदर्शन करने से रोका गया। विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि यह नियम के अनुरूप ही है। मैं चाहता हूं एलजी साहब संविधान के नियमों को पढ़ लें।
इससे पहले दिल्ली शराब नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीबीआई के सामने पेश होने के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचे। केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, आप सांसद और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी CBI कार्यालय पहुंचे। उधर, दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई कार्यालय के आसपास करीब 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात करने का फैसला किया है।
और पढ़िए – CBI का समन: अरविंद केजरीवाल का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- प्रधानमंत्री सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं
- राघव चड्ढा ने कृष्ण से की केजरीवाल की तुलना
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जिस प्रकार से कंस को पता था कि भगवान श्री कृष्ण ही उनका अंत करेंगे और इसलिए कंस ने हर संभव प्रयास कियाए षडयंत्र रचा कि श्री कृष्ण को हानि पहुंचाई जाए, लेकिन उनका बाल भी बांका नहीं कर पाए। उसी प्रकार आज बीजेपी जानती है कि उनका पतन ‘आप’ के हाथों होगा।
#WATCH जिस प्रकार से कंस को पता था कि भगवान श्री कृष्ण ही उनका अंत करेंगे और इसलिए कंस ने हर संभव प्रयास किया, षडयंत्र रचा कि श्री कृष्ण को हानि पहुंचाई जाए लेकिन उनका बाल भी बांका नहीं कर पाए। उसी प्रकार आज BJP जानती है कि उनका पतन AAP के हाथों होगा: AAP सांसद राघव चड्ढा pic.twitter.com/CWJVcZpZjk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
- सीबीआई मुख्यालय के बाहर आप नेताओं का प्रदर्शन
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में भगवंत मान, राघव चड्ढा, संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और अन्य सहित आप नेताओं ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
- भगवंत मान ने बीजेपी पर साधा निशाना
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस पहुंच गए हैं।केजरीवाल के सीबीआई दफ्तर पहुंचने पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि भाजपा ने देखा कि केजरीवाल कर्नाटक भी जा रहे हैं, मध्य प्रदेश भी जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ भी हो आए। गुजरात में भी इनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी यह सब देखकर आज उन्होंने अरविंद जी को बुला लिया। दो शाह बैठे हैं एक अमित शाह और एक तानाशाह वे हर दिन फरमान जारी करते हैं।
#WATCH दिल्ली: आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CBI मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/fdBYKfW45H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
- सीबीआई कार्यालय जाने से पहले सीएम केजरीवाल ने कहा कि सारे सवालों के जवाब देंगे। भाजपा के नेता मेरी गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं सीबीआई पर बीजेपी का नियंत्रण है।
#WATCH | Will answer all the questions. BJP leaders are talking about it (my arrest); CBI is controlled by BJP: Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal pic.twitter.com/kiKAAnpGpN
— ANI (@ANI) April 16, 2023
- राजघाट पहुंचे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में सीबीआई के समक्ष अपनी पेशी से पहले राजघाट पहुंचे। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और कैलाश गहलोत समेत तमाम वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हम बापू के बताए अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ सत्य के रास्ते पर हैं। जीत सत्य की ही होगी।
Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal paid tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat ahead of his appearance before CBI in connection with the liquor scam case. pic.twitter.com/DXVQcogbIU
— ANI (@ANI) April 16, 2023
- राष्ट्र-विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने राजघाट जाने से पहले कहा कि कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो। मैं इन ताकतों को बताना चाहता हूं कि देश प्रगति करता रहेगा। उन्हीं राष्ट्र विरोधी ताकतों से कहूंगा कि अब भारत नहीं रुकेगा। तुम्हारी इन गीदड़-भभकी से भारत नहीं रुकेगा।
#WATCH | Some anti-national forces don’t want India to develop. I want to tell these forces that the country will continue to progress: Delhi CM and AAP leader Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal has been summoned by CBI in connection with the liquor scam case. pic.twitter.com/D49pFh5hld
— ANI (@ANI) April 16, 2023
- पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज सीबीआई के सामने पेश होने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
#WATCH | Delhi: Police detained AAP workers protesting at Kashmiri Gate in support of CM Arvind Kejriwal who will appear before CBI in connection with the Delhi Excise Policy case today pic.twitter.com/ZhnsCxSrpC
— ANI (@ANI) April 16, 2023
- संबित पात्रा ने साधा केजरीवाल पर निशाना
केजरीवाल की पेशी से पहले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सीएम केजरीवाल को लगता है कि दस्ताने पहनकर भ्रष्टाचार करने से शायद भ्रष्टाचार का पता नहीं चलता। मैंने दस्ताने पहन रखे हैं और मौका-ए-वारदात पर उंगलियों के निशान नहीं छोड़े उससे यह साबित नहीं होता कि मैंने जुर्म नहीं किया।
- राजघाट जाएंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल सीबीआई कार्यालय जाने से पहले महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर भी जाएंगे। ‘आप’ के कई बड़े नेता राजघाट पहुंच रहे हैं।
पूछताछ के विरोध में पार्टी करेगी प्रदर्शन
सूत्रों की मानें तो आज केजरीवाल से पूछताछ के दौरान पार्टी राजधानी में विरोध प्रदर्शन करेगी। वहीं दूसरी तरफ आबकारी नीति मामले में समन मिलने के बाद शनिवार को दिल्ली के सीएम ने कहा, अगर केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार भी नहीं है। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कल सीबीआई ने मुझे बुलाया है और मैं निश्चित रूप से जाऊंगा।
#WATCH | You (BJP) say that I am corrupt. I was a Commissioner in the Income Tax department, I could have earned crores if I wanted to. If Arvind Kejriwal is corrupt then there is no one in this world who is honest: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/ai3BW5ZKJz
— ANI (@ANI) April 16, 2023
जांच एजेंसियों के खिलाफ दर्ज कराएंगे मामला
उन्होंने आगे कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है अगर बीजेपी ने सीबीआई को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। तो सीबीआई स्पष्ट रूप से उनके निर्देशों का पालन करेगी। इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए मामले दर्ज किए जाएंगे।
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें पता था कि जिस दिन उन्होंने दिल्ली विधानसभा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बात की थी उसी दिन से वह सीबीआई द्वारा बुलाने जाने की कतार में सबसे आगे होंगे।
26 फरवरी को सिसोदिया को किया था गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। बाद में तिहाड़ जेल में घंटों पूछताछ के बाद ईडी ने भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
ईडी और सीबीआई के अनुसार सिसोदिया ने आबकारी नीति को संशोधित कर कई अनियमितताएं की गईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया। लाइसेंस शुल्क माफ या कम किया गया और अधिकारियों की मंजूरी के बिना एल-1 लाइसेंस बढ़ाया गया।
शराब घोटाला मामला क्या है?
दरअसल, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू करती है। इस नीति के लागू होने के बाद दिल्ली सरकार दावा करती है कि इससे राजस्व में इजाफा होगा, साथ ही माफिया राज भी खत्म होगा। लेकिन दावे के मुताबिक, सबकुछ उल्टा हुआ।
और पढ़िए – BJP Vs AAP: शराब नीति मामले में CBI का दिल्ली के CM को समन; अरविंद केजरीवाल की हुंकार, बीजेपी का पलटवार
जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव की ओर से उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक रिपोर्ट सौंपी जाती है। रिपोर्ट में आरोप लगाया जाता है कि डिप्टी सीएम और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति के जरिए शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही उपराज्यपाल की ओर से मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की जाती है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By