---विज्ञापन---

IPL 2024: RCB के खिलाफ जीत के साथ आगाज करेगी CSK! आंकड़ों ने बढ़ाई फाफ की टेंशन

CSK vs RCB Head To Head: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 22 मार्च से आगाज होगा। पहले ही मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 20, 2024 17:03
Share :
IPL 2024 CSK vs RCB head to head Chennai Super Kings Royal Challengers Bengaluru
IPL 2024 CSK vs RCB head to head Chennai Super Kings Royal Challengers Bengaluru इमेज क्रेडिट- IPL

CSK vs RCB Head To Head: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 22 मार्च से आगाज होगा। पहले ही मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। IPL 2024 का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की कोशिश जीत के साथ आगाज करने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि RCB और CSK के बीच किस टीम का पलड़ा भारी है।

चेन्नई का पलड़ा भारी

CSK और RCB के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 31 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें से चेन्नई ने 20 मैच और RCB ने 10 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। वहीं एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नई के होम ग्राउंड पर दोनों टीमें 8 बार टकराई हैं। इसमें से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं। इसके अलावा अब तक खिताब से दूर RCB को एक मैच में जीत मिली।

---विज्ञापन---

चेन्नई ने 4 बार जीता है पहला मैच

चेन्नई सुपर किंग्स 9वीं बार IPL का पहला मैच खेलने जा रही है। इससे पहले CSK ने 8 बार पहला मुकाबला खेला है और 4 में जीत दर्ज की है। IPL 2009 और IPL 2012 में मुंबई ने, IPL 2022 और IPL 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात जायंट्स ने पहले मैच में CSK को हराया था। इसके अलावा IPL 2011, IPL 2018, IPL 2019 और IPL 2020 में चेन्नई ने पहले मैच में जीत दर्ज की।

पिछले सीजन CSK ने मारी थी बाजी

IPL 2023 में CSK और RCB की एक बार भिड़ंत हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले को 8 रन से जीता था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे (83) और शिवम दुबे (52) ने अर्धशतक लगाया था। जवाब में RCB की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे। कप्तान फाफ डूप्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने फिफ्टी जड़ी थी।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: सूर्यकुमार यादव के बिना कैसी होगी MI की प्लेइंग 11, क्या अर्जुन तेंदुलकर को मौका देंगे हार्दिक?

ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif: महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का भारतीय टीम में था दबदबा, फिर गांगुली ने कैसे देशभर से खोजा टैलेंट? कैफ ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें: IPL 2024: सरफराज खान या मुशीर खान, MI में हो सकती है धाकड़ एंट्री! SKY पर पूरे सीजन से बाहर होने का खतरा

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Mar 20, 2024 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें