Virat Kohli Return Update, IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्सनल रीजन देकर पहले दो मैचों से खुद को बाहर बताया था। अब तीसरे मैच से पहले उनकी वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं इसी बीच कई अलग-अलग रिपोर्ट भी इस पर सामने आ रही हैं। अब ताजा अपडेट मिला है इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से जहां बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि विराट ने अभी तक वापस खेलने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
बीसीसीआई के अधिकारी ने दिया अपडेट
बुधवार को ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि विराट कोहली तीसरे (राजकोट) और चौथे (रांची) टेस्ट से भी बाहर रहने वाले हैं। इसी पर अब इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई ऑफिशियल के हवाले से बयान दिया है। उन्होंने बताया,’विराट खुद फैसला करेंगे कि वह कब टीम इंडिया में कमबैक करेंगे। उन्होंने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है। उन्होंने अभी कोई ऐसा फैसला नहीं किया है कि वह कब खेलेंगे और कब टीम में वापसी करेंगे।’
The outlook for both KL Rahul and Ravindra Jadeja is positive, with India optimistic that at least one – if not both – will be available for the Rajkot Test #INDvENG
Read ▶️ https://t.co/rpZO7rKQO7 pic.twitter.com/YL8FiF0GAN
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2024
क्यों बाहर हैं विराट कोहली?
विराट कोहली या भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया कि विराट क्यों बाहर हैं। बस पर्सनल रीजन का हवाला दिया गया था। हाल ही में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज और विराट के करीबी दोस्त माने जाने वाले एबी डिविलियर्स ने बताया था कि विराट इस वक्त अपने परिवार के साथ हैं। उन्होंने बातों-बातों में यह भी जानकारी दे दी थी कि विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दूसरे बच्चे के माता-पिता भी बनने वाले हैं। डिविलियर्स के इस बयान के बाद उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस पर भी विराट या उनके किसी भी करीबी द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
बुमराह के खेलने पर सस्पेंस
क्रिकइंफो ने ताजा अपडेट में इस बात की जानकारी गुरुवार को भी दी है कि विराट कोहली तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। वहीं मोहम्मद सिराज का खेलना कंफर्म है तो जसप्रीत बुमराह पर सस्पेंस बना हुआ है। बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते तीसरे टेस्ट से आराम देने जैसी खबरें सामने आ रही हैं।
Mohammed Siraj up for selection for the next Test in Rajkot #INDvENG
Jasprit Bumrah too is likely to play, but his workload will be a consideration https://t.co/nS0uXpTEsx pic.twitter.com/pYHeuJ0U6O
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2024
क्या केएल राहुल की होगी वापसी?
वहीं आपको बता दें कि हैदराबाद टेस्ट में कोहली की जगह नंबर 4 पर केएल राहुल ने बल्लेबाजी की थी। विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले वह चोटिल हो गए थे। इस कारण उन्होंने दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेला। उनको लेकर ताजा अपडेट जो मिला है उस मुताबिक राहुल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीसरे टेस्ट के लिए लौट सकते हैं। रवींद्र जडेजा भी दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे, तो उनको लेकर भी उम्मीद है कि वह राजकोट में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें- Ishan Kishan को लेकर पूर्व दिग्गज ने जताई चिंता, आखिर कब मैदान में दिखेगा विकेटकीपर?
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 3rd टेस्ट से पहले देखें भारत का संभावित स्क्वाड, इन 15 धुरंधरों के साथ उतर सकती है टीम