Nitish Reddy IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के नाम रहा। पहली इनिंग में भारत की पूरी टीम 150 रन बनाकर ऑलआउट हुई। हालांकि, इसके बाद भारतीय फास्ट बॉलर्स ने कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में जोरदार कमबैक किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडियन बॉलर्स ने कंगारुओं को घुटने पर ला दिया है। ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट सिर्फ 67 रन पर गिर चुके हैं और अपनी ही धरती पर मेजबान टीम संघर्ष कर रही है।
दिन का खेल खत्म होने के बाद बल्ले से 41 रन की अहम पारी खेलने वाले नीतीश रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान बुमराह के मास्टर प्लान का खुलासा किया। रेड्डी ने बताया कि 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद बुमराह का मैसेज एकदम क्लियर था। उन्होंने कहा था कि भारतीय कप्तान का कहना था कि अब हमको गेंद से कमाल करके दिखाना है। बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, मोहम्मद सिराज ने दो और हर्षित राणा ने एक विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंत को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, 20 करोड़ तक की लग सकती है बोली
यह भी पढ़ें: IPL 2025 की तारीख का हो गया ऐलान, इस दिन शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग