Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Hemant Soren: नेतरहाट में सीएम हेमंत सोरेन, आर-पार की लड़ाई की तैयारी, बचा पाएंगे कुर्सी?

रांची: झारखंड की सियासत में बड़े उलटफेर के संकेत के बीच सीएम हेमंत सोरेन नेतरहाट में हैं। शाम सात बजे सोरेन रांची लौटेंगे। शाम को सात बजे फिर से विधायकों की बैठक होगी। सभी विधायकों को रात्रिभोज में शामिल होने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक राजभवन के फैसले के बाद आगे की […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 27, 2022 12:24
Share :

रांची: झारखंड की सियासत में बड़े उलटफेर के संकेत के बीच सीएम हेमंत सोरेन नेतरहाट में हैं। शाम सात बजे सोरेन रांची लौटेंगे। शाम को सात बजे फिर से विधायकों की बैठक होगी। सभी विधायकों को रात्रिभोज में शामिल होने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक राजभवन के फैसले के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

अभी पढ़ें ‘सब कांग्रेस से आजाद होना चाहते हैं’, गुलाम नबी के इस्तीफे पर शाहनवाज हुसैन का तंज

आर-पार की लड़ाई की तैयारी

सीएम हेमंत सोरेने आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि सीएम तैयार हैं और फैसला उनके खिलाफ आता है तो उसके लिए उन्होंने प्लान तैयार कर लिए हैं। लाभ के पद मामले में चुनाव आयोग ने अपनी राय झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को भेज दी है। सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग ने अधिनियम, 1951 की धारा 9 (ए) के तहत दोषी मानते विधानसभा सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा की है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

विधायकों को रांची में रहने के निर्देश

इससे पहले आज सुबह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में अपने आवास पर सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों और विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक से बाहर निकलकर मीडियाकर्मियों से बातचीत में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में अगर जरूरत पड़ेगी तो बंगाल में रह रहे हमारे तीन विधायकों को भी रांची बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस के विधायकों को रांची में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सोरेन के पास कौन-कौन से रास्ते

खदान लीज के मामले में चुनाव आयोग हेमंत सोरेन को दोषी मानते हुए अयोग्य मानता है तो सोरेन को पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। हालांकि विधायक दल फिर से उन्हें नेता चुन लेगा और वे 6 महीने तक सीएम पद पर रह सकते हैं। सोरेन को 6 महीने के अंदर चुनाव लड़कर विधायक बनना होगा। लेकिन अगर चुनाव आयोग इसे भ्रष्टाचार मानता है और 1951 की धारा 9 (ए) के तहत दोषी मानते विधानसभा सदस्यता रद्द करता है फिर राज्यपाल हेमंत पर 5 साल तक चुनाव लड़ने की पाबंदी लगा सकते हैं। ऐसे हालात में सोरेन को सीएम पद के साथ विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।

अभी पढ़ें Shrikant Tyagi: श्रीकांत त्‍यागी को मिली जमानत, लेकिन नहीं आ पाएगा जेल से बाहर

झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झामुमो को ऐसे हालात में नया नेता चुनना पड़ेगा। खबरों की माने तो हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनया जा सकता है। कल्पना सोरेन फिलहाल एक्टिव पॉलिटिक्स में नहीं हैं। लेकिन बच्चों और महिलाओं से जुड़े सामाजिक कार्यक्रमों में वह अक्सर हिस्सा लेती हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 26, 2022 05:26 PM
संबंधित खबरें