कुमार गौरव, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में सब कांग्रेस से आजाद होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली कांग्रेस से उसके सीनियर नेता ही आजाद होना चाहते हैं और इसी कड़ी में गुलाम नबी साहब आखिरकार आज कांग्रेस से आजाद हो गए।
अभी पढ़ें – Weather Forecast: आज इन राज्यों होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग की चेतावनी
स्वाभिमान और जमीर की राजनीति करने वाले कांग्रेस से आजाद हो रहे हैं: शाहनवाज
शाहनावज हुसैन ने ये भी कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव काल में कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में जो लोग भी स्वाभिमान और जमीर की राजनीति करते हैं, वे अब कांग्रेस पार्टी से आजाद हो रहे हैं। गुलाम नबी आजाद साहब का नाम आजाद है, लेकिन आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी से आजादी ले ली है। वे कांग्रेस के सीनियर नेता रहे हैं। उनकी सलाह इंदिरा गांधी और राजीव गांधी मानते थे, आज उनकी सलाह का कांग्रेस में कोई महत्व नहीं था और यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी का ये हाल हुआ है।
कांग्रेस से बिछड़े सब बारी बारी !
आजादी की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली कांग्रेस से उसके वरिष्ठ नेता ही आजाद होना चाहते हैं।
गुलाम नबी साहब,आज कांग्रेस से आजाद हो गए।
— Syed Shahnawaz Hussain (मोदी का परिवार) (@ShahnawazBJP) August 26, 2022
‘जब मांझी कश्ती डूबोए तो फिर उसे कौन बचाए’
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ‘जब मांझी कश्ती डूबोए तो फिर उसे कौन बचाए’ इसी तर्ज पर कांग्रेस का ये हाल हो रहा है। जिन लोगों को कांग्रेस का नेतृत्व मिला है, वे लोग ही कांग्रेस के सीनियर नेताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। ऐसे में आजाद साहब के पास कोई और चारा नहीं था। कहते हैं कि बिछड़े सभी बारी-बारी… आज आजाद साहब कांग्रेस से बिछड़ गए हैं। पता नहीं और कितने लोग कांग्रेस से आजाद होने वाले हैं।
शाहनवाज बोले- अभी देखिए परिवारवाद का बंधन तोड़कर कितने नेता आजाद होते हैं
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा कहती है कि उसने आजादी की लड़ाई लड़ी, लेकिन आज कांग्रेस के अंदर ही कई नेता पार्टी से आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी पहले आजाद नेता हैं, अभी देखिए कि कितने और नेता आजाद होते हैं, उस बंधन को तोड़कर जो परिवारवाद का बंधन है, जहां वरिष्ठ लोगों की उपेक्षा हो रही है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्होंने (गुलाम नबी आजाद) भारी मन से इस्तीफा दिया है, जबकि उन्होंने करीब 40 साल तक कांग्रेस की खिदमत की। कई बार कांग्रेस की सरकार लाने में, कई राज्यों में सरकार बनाने में उनका बड़ा रोल रहा है। आज कांग्रेस ने अपना एक मजबूत पिलर खो दिया है।
कांग्रेस वेंटिलेटर पर और उनका अहंकार एक्सीलेटर पर है: मुख्तार अब्बास नकवी
वहीं, भाजपा के सीनियर नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी वेंटिलेटर पर है और उनका अहंकार एक्सीलेटर पर है। उधर, दिल्ली में भाजपा के ऑफिस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर आज जम्मू-कश्मीर भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक भी हुई। बैठक में जम्मू-कश्मीर के संगठन विस्तार के मुद्दे पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के सवाल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद को प्रताड़ित किया, जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। रैना ने कहा कि कांग्रेस का जहाज डूब गया है।
कांग्रेस का अंतर्कलह चरम पर है, वहां घुटन का माहौल है: तरूण चुग
जम्मू कश्मीर बीजेपी के प्रभारी महासचिव तरूण चुग ने भी न्यूज 24 से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का अंतर्कलह चरम पर है, वहां पर घुटन का माहौल है। गुलाम नबी आजाद का बीजेपी पार्टी में स्वागत करेगी, इस सवाल पर तरुण चुग ने कहा कि हम संगठन की मजबूती के लिए जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे हैं। गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस छोड़ने के बाद कहां जाना है, क्या करना है, ये उनका व्यक्तिगत फैसला होगा।
अभी पढ़ें – PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
बता दें कि करीब पांच दशकों से कांग्रेस के साथ जुड़े रहे गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने पांच पेज का इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है। अपने इस्तीफे में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें