नई दिल्ली: भष्ट्राचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 11 डीडीए अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। खास बात यह है कि यह केस 9 साल पुराना है।
Delhi Lt Gov VK Saxena orders FIR against 11 DDA officials and withdrawal of full pension of 9 retired officials in a 9-year-old case of blatant financial misappropriation and violation of Codal Formalities, CPWD Works Manual and GFR, that was reported in 2013: Lt Governor House
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 11, 2022
---विज्ञापन---
9 साल पुराना है मामला
उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार एलजी ने 9 साल पुराने वित्तिय हेराफेरी के एक मामले में यह आदेश दिए हैं। इसके अलावा उपराज्यपाल ने 9 सेवानिवृत डीडीए अधिकारियों की फूल पेंशन वापस लेने का भी निर्देश दिया है। यह मामला वर्ष 2013 में प्रकाश में आया था। इस मामले में जिन लोगों पर एफआईआर की जा रही है उन पर विभागीय वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप है।
एलजी ने किया था एसीबी में फेरबदल
इससे पहले एलजी ने बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में फेरबदल का आदेश दिया था। एसीबी में दिल्ली के भ्रष्टाचार से संबंधित कई मामलों की जांच की जा रही है। अधिकारियों में बदलाव करते हुए वर्ष 2005 बैच के आईपीएस मधुर वर्मा को एसीबी का हेड बनाया गया था। इससे पहले विशेष पुलिस आयुक्त एसके गौतम इसकी कमान संभाल रहे थे।