---विज्ञापन---

अवैध खनन मामले में ईडी दफ्तर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, लगाया साजिश का आरोप

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में ED के सामने पेश होने के लिए रांची में एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। ईडी कार्यालय जाने से पहेल हेमंत सोरेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। सीएम सोरेन ने कहा कि आज मुझे ईडी के दफ्तर में जाना है, जैसे कि मुझे समन दिया गया है। […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 17, 2022 16:03
Share :

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में ED के सामने पेश होने के लिए रांची में एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। ईडी कार्यालय जाने से पहेल हेमंत सोरेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। सीएम सोरेन ने कहा कि आज मुझे ईडी के दफ्तर में जाना है, जैसे कि मुझे समन दिया गया है। मैंने एक पत्र ईडी को भेजा है। ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोप कहीं से भी सही नहीं लगते। 1000 करोड़ का घोटाला करने के लिए कितने करोड़ का खनन होगा। जांच एजेंसियों को पूरी जांच कर ही आगे बढ़ना चाहिए था। जैसे कारवाई चल रही है, ऐसा लगता है कि हम देश छोड़कर भागने वाले हैं। सरकार को अस्थिर करने का षड़यंत्र कहा जा सकता है, जो हमारी सरकार बनने के बाद से जारी है। हेमंत सोरेन कहा कि मैं अधिकारियों से पूछूंगा कि इस कार्रवाई की वजह क्या है। एक मुख्यमंत्री पर इतना बड़ा आरोप इतने हल्के ढंग से लगाया गया। सीएम ने कहा कि जिस प्रकार मुझे समन किया गया लगता है कि मैं देश छोड़कर भागने वाला हूं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का आज 71वां दिन, राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के पातुर से शुरू की पदयात्रा

 

---विज्ञापन---

सोरेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों की भलाई करने वाली उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है। साजिशकर्ता राज्य की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने पर आमादा हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि हम आदिवासियों को इतना मजबूत करेंगे कि बाहर से आने वालों को बाहर कर दिया जाएगा।

अभी पढ़ें अवैध खनन मामले में CM हेमंत सोरेन से आज होगी पूछताछ, JMM करेगी विरोध प्रदर्शन

क्या है मामला?

ये मामला अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। साहेबगंज जिले में एक अवैध खनन मामले में सीएम का नाम आया है। ईडी ने मामले में सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य स्थानीय कथित बाहुबली बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। ईडी का कहना है कि झारखंड में अवैध खनन और मनी लॉड्रिंग के मामले में कई छापेमारी हुई हैं। छापेमारी के दौरान हेमंत सोरेन से संबंधित मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Nov 17, 2022 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें