---विज्ञापन---

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कैसे हुई 6 लोगों की मौत? पढ़ें फर्रुखाबाद में हुए हादसे की इनसाइड स्टोरी

Tourist Bus Accident: फिरोजाबाद में एक टूरिस्ट बस हादसे का शिकार हो गई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस जांच में हादसे की वजह सामने आई है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 10, 2024 09:32
Share :
Firozabad Road Accident
हादसे में बस के आगे से परखच्चे उड़ गए।

Firozabad Road Accident Inside Story: उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की असली वजह सामने आ गई है। मथुरा में बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे परिवार की टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े डंपर से भिड़ गई। हादसे में परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। 25 से ज्यादा लोग घायल हुए, लेकिन यह हादसा ड्राइवर की एक गलती के कारण हुआ था। पुलिस जांच में सच सामने आया है।

वहीं जब एक साथ 6 लाशें गांव पहुंचीं तो चीख पुकार मच गई। पूरे गांव का माहौल गमगीन रहा। किसी घर में चूल्हा नहीं जला। हादसे का शिकार हुआ परिवार काकोरी का रहने वाला था। एक घायल युवक को हालत नाजुक होने पर आगरा के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया। वहीं अन्य घायल फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ड्राइवर की किस लापरवाही ने मुंडन की खुशियों को मातम में बदला?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:बलात्कार कर जिंदा जलाई महिला, 17 घर भी फूंके; मणिपुर में हथियारबंद घुसपैठियों का आतंक

ड्राइवर ने नशे में की थी ड्राइविंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काकोरी के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी संदीप 3 साल के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे। उनके साथ माता-पिता, बहन-बहनोई और रिश्तेदार भी थे। एक मिनी बस में सवार होकर सभी हंसते-खेलते मुंडन कराने मथुरा गए थे। रात को करीब 11 बजे वापस लौटते समय फिरोजाबाद के नसीरपुर इलाके में उनकी मिनी बस की डंपर से टक्कर हो गई। हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ।

---विज्ञापन---

घायलों ने पुलिस को बताया कि मुंडन संस्कार से लौटते समय इटावा में वे मुलायम ढाबे पर डिनर करने रुके थे। ड्राइवर रवि सैनी थोड़ी देर में आने की बात कहकर चला गया, लेकिन शराब के नशे में धुत होकर आया। जब वे ढाबे से निकले तो करीब 50 किलोमीटर दूर जाने के बाद ड्राइवर को झपकियां लगने लगीं। वह नशे में झूमने लगा। उन्होंने से चाय-कॉफी पीने को कहा, लेकिन इससे पहले कि वह बस कहीं रोकता, डंपर से जोरदार टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें:ट्रेन के इंतजार में थे लोग, अचानक जोरदार धमाका हुआ और…पाकिस्तान में विस्फोट का CCTV वीडियो

हादसे में इन लोगों की जान गई

हादसे में संदीप राजपूत (28), उनकी मां बिटाना (45), पिता पप्पू (50), बहन काजल (25), साढ़ू महादेव राजपूत (42), भांजे प्रियांशु राजपूत (04) की जान गई। 26 महिलाएं-पुरुष और बच्चे घायल हुए। हादसे में मारे गए 6 लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद बीती शाम गांव पहुंचे और उसी समय उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे में मारा गया संदीप इकलौता कमाने वाला था, ऐसे में परिवार के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वहीं हादसे में उनकी बहन, पति और उनके बेटे की भी मौत हुई। तीनों के शव उनके घर भेजे गए।

यह भी पढ़ें:UP विधानसभा के सचिव की हादसे में मौत; ब्रजभूषण बेटे के साथ जा रहे थे लखनऊ

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 10, 2024 09:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें