नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी ने देश भर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी की। इसके विरोध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने आज बंद बुलाया था। विरोध कर रहे संगठन के कार्यकर्ता हिंसक हो उठे। पीएफआई समर्थकों ने कई जगह बस और कारों में तोड़फोड़ की है। कन्नूर में पीएफआई का विरोध प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है। मत्तानूर में आरएसएस (RSS) के एक कार्यालय पर पीएफआई के दो लोगों द्वारा पेट्रोल बम फेंका है। साथ ही तमिलनाडु में बीजेपी ऑफिस में भी हमला करने का आरोप लगा है।
अभी पढ़ें – ‘डाइनेस्टी, मनी और कट्टा’, जेपी नड्डा ने तमिलनाडु में बताई DMK की परिभाषा
बसों पर फेंके गए पेट्रोल बम
पूरे राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसों पर पथराव होने, दुकानों, वाहनों को क्षति पहुंचाने और हिंसा की घटनाओं की भी सूचना मिली है। केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोझिकोड, वायनाड और अलाप्पुझा समेत विभिन्न जिलों में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों पर पथराव किया गया। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, एक वाहन पर पेट्रोल बम फेंका गया, जो कन्नूर के नारायणपारा में अखबार वितरित करने जा रहा था।
5 PFI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा
राज्य हिंसा बढ़ने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस के मुताबिक कोल्लम में मोटर साइकिल सवार PFI कार्यकर्ताओं ने 2 पुलिसकर्मियों पर हमला किया। इधर, तिरुवनंतपुरम में हिंसा करने वाले 5 PFI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा है। केरल में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच केरल हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। अदालत ने कहा कि हड़ताल पर उसने पहले ही रोक लगा रखी है और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। अदालत ने राज्य प्रशासन को उसके हड़ताल पर प्रतिबंध संबंधी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अभी पढ़ें – जगे हो…? जब आधी रात विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने किया फोन, वजह थी ऑपरेशन ‘देवी शक्ति’
NIA ने देश के 15 राज्यों में मारी रेड
NIA ने 22 सिंतबर को देश भर में PFI के 150 ठिकानों पर छापेमारी की। ये रेड 15 राज्यों में मारी गई। इसमें सौ से ज्यादा टेरर फंडिग के आरोपी गिरफ्तार किए गए। रेड में करीब 300 से ज्यादा NIA अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान जांच एजेंसी ने PFI के 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By