TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Adipurush Row: आदिपुरुष के समर्थन में उतरी मनसे, कहा- गंदी राजनीति ना करें, नहीं स्वीकारेंगे किसी की भी गुंडागर्दी

मुंबई: रिलीज से पहले ही विरोध झेल रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ के समर्थन में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना उतर आई है। बता दें कि रामायण के पात्रों के कथित विवादित चित्रण को लेकर देश के कुछ हिस्सों में आदिपुरुष का विरोध किया जा रहा है। लेकिन अब मनसे ने इस फिल्म का विरोध करने […]

Adipurush: फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट, करना होगा अभी और इंतजार
मुंबई: रिलीज से पहले ही विरोध झेल रही फिल्म 'आदिपुरुष' के समर्थन में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना उतर आई है। बता दें कि रामायण के पात्रों के कथित विवादित चित्रण को लेकर देश के कुछ हिस्सों में आदिपुरुष का विरोध किया जा रहा है। लेकिन अब मनसे ने इस फिल्म का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लिया है। बता दें कि इस फिल्म का हाल ही में भाजपा नेता राम कदम ने भी इस फिल्म को रिलीज ना होने देने की धमकी दी थी। अभी पढ़ें Deepika Padukone Statement: दीपिका पादुकोण का चौंकाने वाला खुलासा, बताया- इस वजह से नहीं करती हॉलीवुड फिल्में अब मनसे के अमेय खोपकर ने फिल्म के निर्देशक ओम राउत का समर्थन करते हुए पूछा भाजपा नेताओं की धमकी की निंदा की है। खोपकर ने निशाना साधते हुए पूछा कि क्या भाजपा नेता राम कदम ने वास्तविक जीवन में रावण को देखा है। खोपकर ने पूछा, "क्या राम कदम ने कभी अपने जीवन में रावण को देखा है या उनकी जेब में रावण की तस्वीर है? आपको निर्देशकों को स्वतंत्रता देनी चाहिए। स्वतंत्रता देने का मतलब देवी और देवताओं का अपमान करना नहीं है। मैं इस विवाद का विरोध करता हूं और मनसे इस फिल्म (आदिपुरुष) को पूरा समर्थन देती है।" खोपकर ने यह भी दावा किया कि ओम राउत एक सच्चे 'हिंदुवादी' हैं और हिंदू भावनाओं को आहत नहीं कर सकते। मनसे नेता ने कहा कि- ओम राउत ने छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को दर्शाने वाले एक लेजर शो को डिजाइन किया है। सिर्फ टीज़र देखने के बाद और अपनी गंदी राजनीति के लिए, आप इस फिल्म को रोक रहे हैं। उन्हें राजनीति से परे सोचने की जरूरत है। मनसे इस प्रकार की गंदी राजनीति को स्वीकार नहीं करती है। यह कहना बहुत आसान है कि हम इस फिल्म का विरोध करते हैं, लेकिन 400 से 500 इस फिल्म से लोग अपना पेट भरते हैं। मनसे सभी धर्मों का समर्थन करता है चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम। हमारे लिए कोई अंतर नहीं है। पहले यह फिल्म देखें और फिर निर्णय लें, केवल टीज़र देखकर आप तय नहीं कर सकते कि यह सही है या गलत। मनसे नेता ने कहा कि फिल्म रिलीज हो जाएगी और मनसे किसी 'गुंडागर्दी' को स्वीकार नहीं करेगी। बता दें कि प्रभास-स्टारर का टीज़र 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज़ किया गया था, जो तुरंत ही राजनीतिक विवाद का मुद्दा बन गया। भाजपा के राम कदम ने कहा कि फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की फिल्में बनाने वालों के खिलाफ इंडस्ट्री में बैन होना चाहिए। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद ने टीज़र पर आपत्ति जताई है, जबकि अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।   अभी पढ़ें गरबा से लेकर भांगड़ा तक Kartik Aaryan ने किया धमाकेदार डांस, फिल्म सेट का वीडियो वायरल भाजपा के राम कदम ने इस मुद्दे पर उद्धव सेना, राकांपा और कांग्रेस की खिंचाई की और कहा कि इन तीनों दलों ने हिंदुत्व और हिंदुओं को नीचा दिखाया है। लखनऊ में, एक वकील ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में "हिंदू देवताओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करने" के लिए आदिपुरुष के अभिनेताओं और निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.