---विज्ञापन---

BGMI

BGMI में लगा यूट्यूबर CarryMinati का तड़का, गेम खेलने का मजा होगा दोगुना, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट!

BGMI में लगातार नई चीजें आती हैं और अब CarryMinati का वॉइस पैक भी शामिल कर दिया गया है। उनका वॉइस पैक काफी मजेदार है और सुनकर आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 29, 2025 11:31
BGMI, CarryMinati
BGMI में CarryMinati की एंट्री

CarryMinati Voice Pack: BGMI में हमेशा ही नए और शानदार फीचर्स आते रहते हैं। गेम में आप दोस्तों से आपस में बात कर सकते हैं। हालांकि, कई लोग BGMI द्वारा बनाए गए वॉइस मैसेज का उपयोग करते हैं। BGMI के भारत में आने के बाद Scout समेत कई सारे यूट्यूबर के वॉइस पैक आए हैं। उनकी आवाजों का उपयोग आप गेम में कर सकते हैं। अब भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर में से एक CarryMinati का तड़का भी गेम में लगने वाला है।

BGMI में लगा यूट्यूबर CarryMinati का तड़का

BGMI ने CarryMinati की आवाज को गेम में जोड़ दिया है। अब खिलाड़ी उनका वॉइस पैक अलग-अलग स्थिति में उपयोग कर सकते हैं। सभी को पता है कि CarryMinati कितने फनी यूट्यूबर हैं और सभी उनकी वीडियो देखकर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं। अब इस शानदार यूट्यूबर की आवाज BGMI में उपयोग करके आप गेम का मजा दोगुना कर सकते हैं। उनका वॉइस पैक बेहद मजेदार है। जब आप इनका उपयोग करेंगे, तो साथी जरूर उनकी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA (@battlegroundsmobilein_official)

BGMI में CarryMinati का वॉइस पैक कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

BGMI में CarryMinati का वॉइस पैक मुफ्त में नहीं मिलेगा। इसके लिए UC खरीदनी होगी और क्रेट खोलनी होगी। अगर किस्मत रही, तो आपको आवाज मिल जाएगी। नीचे वॉइस पैक हासिल करने का तरीका है:

स्टेप 1: BGMI को अपने फोन पर खोलें और ID लॉगिन रखें।

स्टेप 2: आपको क्रेट सेक्शन में जाना है और यहां आपको CarryMinati Crate के विकल्प पर क्लिक करना है।

BGMI, CarryMinati

CarryMinati का वॉइस पैक

स्टेप 3: आपको UC खर्च करने का विकल्प दिखेगा। ध्यान रखें कि वॉइस पैक पाने के लिए काफी करेंसी खर्च करनी होगी। अमूमन एक क्रेट खोलने के लिए 60 UC लगती है लेकिन अभी 12 में काम हो जाएगा, वहीं 10 का पैक 540 UC में मिल रहा है।

स्टेप 4: आपको UC पर क्लिक करके क्रेट खोलनी है। काफी बार असफलता मिलने के बाद अगर किस्मत रही, तो CarryMinati वॉइस पैक आपका हो जाएगा।

स्टेप 5: पैक मिलने के बाद इन्वेंट्री सेक्शन में जाएं और ऑडियो फाइल्स या वॉइस के विकल्प पर क्लिक करें। आपको CarryMinati वॉइस पैक चुनना है। इसके बाद अब गेम में उनकी आवाज का मजा ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- BGMI की सोशल मीडिया पर उड़ी धज्जियां, फैंस ने जमकर लगाई लताड़, मजेदार वीडियो पर निकाला गुस्सा

First published on: Jul 29, 2025 11:30 AM

संबंधित खबरें