---विज्ञापन---

BGMI

‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है…’ BGMI ने दिया फैंस को बड़ा सरप्राइज, अपडेट के साथ बदल जाएगा गेम!

BGMI 4.1 Update Features: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का हर दो महीने में अपडेट आता है. नवंबर के मध्य में अपडेट के रिलीज किया जाने वाला है और अब BGMI ने एक पोस्ट डालते हुए फैंस को तगड़ा सरप्राइज दे दिया है. इस अपडेट द्वारा गेम में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. नए थीम मोड के अलावा कुछ ऐसे फीचर्स को जोड़ा जाने वाला है, जो फैंस को बेहद पसंद आएंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 6, 2025 15:18
BGMI 4.1 Update Features
अपडेट के साथ बदल जाएगा गेम!

BGMI Update Hint: BGMI में हर कुछ महीनों में नया अपडेट आता है. हर बार नए मोड और फीचर्स के साथ गेम आता है. 4.0 अपडेट के बाद स्पूकी सोइरी मोड की एंट्री हुई थी. BGMI में अब कुछ दिनों बाद नया अपडेट आने वाला है. 4.1 वर्जन के साथ गेम में नई थीम आएगी और गेम का पूरा लुक ही बदल जाएगा. BGMI ने हाल ही में टीजर देते हुए फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है. नए अपडेट के साथ गेम खेलने का मजा दोगुना हो जाएगा.

BGMI ने दिया फैंस को बड़ा सरप्राइज

हर दो महीनों में BGMI में नया अपडेट आता है और सितंबर के बाद अब नवंबर 2025 वो महीना रहने वाला है, जब गेम में नए फीचर्स की बारिश होने वाली है. हाल ही में BGMI ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाला, जिसमें नजर आ रहा है कि सर्दियों की थीम के साथ नया अपडेट आएगा. अगर तस्वीर को ध्यान से देखा जाए, तो इसमें BGMI का कैरेक्टर स्केटिंग कर रहा है और गेम में भी ऐसा ही कुछ फीचर आ सकता है. इसके अलावा पेंगुइन, भालू और लोमड़ी नजर आ रही है. इनका भी नए मोड में अहम किरदार रह सकता है. कुछ दिनों में अपडेट आ जाएगा.

आप नीचे ये पोस्ट देख सकते हैं:

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX ने उठाया सख्त कदम, लाखों भारतीय फैंस के अकाउंट हमेशा के लिए बैन, क्या है असली वजह?

BGMI में आएंगे अलग-अलग फीचर्स

BGMI ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कोई साधारण नहीं, बल्कि मेगा अपडेट आने वाला है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि नए पैक्स और कलेक्शन लाए जाएंगे. इसके अलावा खिलाड़ी अब विरोधियों की लूट क्रेट उठाकर घूम सकते हैं.

इरेंगल में बोटयार्ड एरिया को भी जोड़ा जाएगा और लूट ट्रक की एंट्री होगी. कुल मिलाकर गेम में फीचर्स की बारिश होने वाली है. ये कई फैंस को शिकायत थी कि स्पूकी सोइरी मोड खराब था और उन्हें पसंद नहीं आ रहा है. अब Krafton नए मोड द्वारा फैंस का ध्यान खींचने की कोशिश करेगा और अपनी गलतियों को सुधारकर विंटर मोड को रोचक बनाएगा.

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX फैंस की खुल गई किस्मत, आज के रिडीम कोड से फ्री में मिल रहे हैं बंपर इनाम

First published on: Nov 06, 2025 03:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.