---विज्ञापन---

BGMI

1 करोड़ के BGMI टूर्नामेंट में मचेगा तहलका! 8 भारतीय टीमों ने बनाई जगह, नोट कर लीजिए तारीख

BGMI International Cup 2025: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का बड़ा टूर्नामेंट इंटरनेशनल कप 2025 जल्द ही शुरू होने वाला है. इस प्रतियोगिता के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं और इसका बड़ा कारण ये है कि 8 भारतीय टीमें भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं. उन्होंने BGMI ShowDown 2025 द्वारा BMIC में जगह पक्की है. एक करोड़ की कुल इनामी राशि के लिए ये टूर्नामेंट होगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 14, 2025 16:21
BGMI International Cup 2025
BGMI टूर्नामेंट में मचेगा बवाल!

BMIC 2025 Teams, Schedule & Details: BGMI International Cup 2025 इवेंट की कुछ हफ्तों में शुरुआत होने वाली है. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के इस बड़े टूर्नामेंट में तहलका मचेगा. तीन देशों की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें कुल 8 भारतीय टीम भी शामिल है. BGMI ने ऐलान किया है कि कुल 16 टीमें टूर्नामेंट में होंगी. भारत, कोरिया और जापान की क्लेन 1 करोड़ की कुल राशि वाली प्रतियोगिता में बवाल मचाकर भारी राशि जीतना चाहेगी. आइए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के नाम, तारीख और समेत अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं.

BGMI International Cup 2025 की शुरुआत कब?

BMIC 2025 कुल तीन दिनों तक चलने वाला है. 31 अक्टूबर से ये टूर्नामेंट शुरू होगा और 2 नवंबर तक चलने वाला है. International Cup में कुल 18 मैच होंगे. इसका सीधा अर्थ है कि हर दिन 6 मैचों का आयोजन किया जाएगा. BGMI के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीमों ने Showdown 2025 द्वारा जगह बनाई है. उस प्रतियोगिता की टॉप 8 टीमों ने सीधा BMIC के लिए क्वालीफाई कर लिया.

ये भी पढ़ें:- BGMI टूर्नामेंट जीतकर Orangutan ‘मालामाल’, बरसा छप्परफाड़ पैसा, अब ग्लोबल चैंपियनशिप में मचाएंगे धमाल

BGMI International Cup में हिस्सा लेने वाली टीमें

टीम का नाम देश
iQOO Orangutanभारत
OnePlus K9 Esportsभारत
iQOO SOULभारत
Infinix True Rippersभारत
OnePlus Gods Reignभारत
Nebula Esportsभारत
Mysterious 4भारत
MADKINGSभारत
DPLUSकोरिया
NS Redforceकोरिया
Jecheon Phalanxकोरिया
DRXकोरिया
REJECTजापान
REIGNITEजापान
MAKING The Roadजापान
CAG OSAKAजापान

PMGC का रास्ता तय करेगा BMIC 2025

BMIC 2025 में काफी बड़ी टीमें हैं और यहां से दो टीमों की एंट्री PMGC 2025 में होने वाली है. PUBG Mobile Global Championships काफी लोकप्रिय टूर्नामेंट है और सभी इसमें जगह बनाना चाहेंगे. ग्लोबल चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना काफी बड़ी बात होगी. पहले भी भारतीय टीम ने अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर BGMI टूर्नामेंट खेला है. हालांकि, अब तक किसी इंडियन टीम ने ये प्रतियोगिता नहीं जीती है. अब BGMI की टीमें काफी मजबूत हो गई हैं और इस साल फैंस चाहेंगे कि भारतीय टीम सबसे बड़ा टूर्नामेंट जीतने में सफल हो.

ये भी पढ़ें:- BGMI में लगातार हो रहे फेल? ये 3 तरीके हर मैच में दिलाएंगे आसान जीत!

First published on: Oct 14, 2025 04:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.