---विज्ञापन---

YouTube पर अब सर्च नहीं करना पड़ेगा अपने पसंद का कंटेंट, आ रहा है ये मजेदार फीचर

YouTube Home Page For You: गूगल (Google) के स्वामित्व वाले यूट्यूब दुनिया भर में अपने अलग-अलग कंटेंट और जानकारी देने के लिए जाना जाता है। इसके माध्यम से सिर्फ जानकारी हासिल ही नहीं बल्कि कमाई भी की जा सकती है। प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक नया कोलैब टूल बटन एड किया गया है, जो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 10, 2023 10:03
Share :
YouTube, Google, YouTube Shorts,YouTube, Google, YouTube Shorts, youtube studio, youtube creator studio, youtube studio desktop site chrome youtube desktop login, youtube desktop dashboard, studio.youtube.com/channel dashboard, youtube desktop site chrome, studio.youtube.com login,

YouTube Home Page For You: गूगल (Google) के स्वामित्व वाले यूट्यूब दुनिया भर में अपने अलग-अलग कंटेंट और जानकारी देने के लिए जाना जाता है। इसके माध्यम से सिर्फ जानकारी हासिल ही नहीं बल्कि कमाई भी की जा सकती है। प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक नया कोलैब टूल बटन एड किया गया है, जो यूट्यूब शॉट्स वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए बड़ा काम का है। इसके जरिए क्रिएटर्स के लिए कमाई करना आसान हो सकता है। सोशल मीडिया पर बढ़ते मुकाबले को देखते हुए प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए कई फीचर्स रोल आउट कर रहा है तो कुछ करने की तैयारी में है।

इन्हीं में अब एक और नया सेक्शन यूट्यूब पर जुड़ने वाला है जिसके जरिए यूजर्स को अपने पसंदीदा कंटेंट को देखने के लिए सर्च बार तक जाना नहीं पड़ेगा, बल्कि वो उस सेक्शन पर क्लिक करके सीधा अपने पसंदीदा कंटेंट्स देख सकेंगे। आइए जानते हैं कि यूट्यूब पर कौन सा नया सेक्शन आने की तैयारी में है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- YouTube Shorts बना कर भी कमा सकेंगे पैसा, यूट्यूब ने जारी किया नया फीचर

YouTube Home Page For You Section 

यूट्यूब ने घोषणा की है कि वो प्लेटफॉर्म के होम पेजों पर एक नए ‘आपके लिए’ सेक्शन का टेस्ट कर रहा है। यूट्यूब ने ये घोषणा यूट्यूब टेस्ट फीचर्स एंड एक्सपेरिमेंट्स’ पेज पर की है। यहां उन्होंने कहा कि वो एक नया ‘फॉर यू’ सेक्शन जोड़कर पर्सनल ऑडियन्स के लिए चैनल होमपेज को अधिक पर्सनलाइज्ड बनाने के तरीके का टेस्ट शुरू कर रहे हैं, जो उनके द्वारा पहले से देखे गए वीडियो के आधार पर उस चैनल से अलग-अलग कंटेंट मिक्स की सिफारिश करेगा।

---विज्ञापन---

क्रिएटर्स को मिलेगा फॉर यू सेक्शन चुनने का ऑप्शन

फिलहाल, यूट्यूब ‘फॉर यू’ सेक्शन को चैनलों होम पेजों पर जोड़ने के लिए टेस्टिंग कर रही है। इसे जब सभी के लिए लागू कर दिया जाएगा तो क्रिएटर्स ये कंट्रोल कर सकेंगे कि उनके चैनल पर फॉर यू सेक्शन दिखाया जाए या नहीं। साथ ही वो भी कंट्रोल कर सकेंगे कि किस प्रकार के कंटेंट दिखाए जाए।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 10, 2023 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें